Rajasthan News: कलाकारों की कूंची से बिखरे रंग शहर की सुंदरता में तो निखार लाते ही हैं. साथ ही नागरिकों को जीवंत एहसास भी करवाते हैं. नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहरवासियों में पुरासम्पदा के संरक्षण के लिए लगाव पैदा करने और उन्हें निगम के विभिन्न अभियानों में जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में निगम हैरिटेज ने दी जयपुर प्रोजेक्ट के साथ मिल कर जैकब रोड स्थित जय महल पैलेस होटल के सामने दीवार पर कलात्मक लेखन म्यूरल्स बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूरल्स और बच्चों की पेंटिंग देखने पहुंचे कई लोग
इस कार्यक्रम में शहर के पेशेवर कलाकार, स्टूडेंट्स, ट्रांसजेंडर, निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने दीवारों पर कूंची चला कर कलात्मक अभिरुचि लेखन में हिस्सा लिया. सुबह 11 बजे से कलात्मक सीमाओं को परिभाषित करने के लिए यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. म्यूरल्स और बच्चों की पेंटिंग देखने  सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, महापौर मुनैश गुर्जर और आयुक्त अभिषेक सुराणा पहुंचे. 


अतिक्रमण मुक्त होगा शहर 
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि हेरिटेज निगम की पहल जयपुर शहर को नए ढंग से सुन्दर बनाने के लिए बहुत अच्छा कदम है. अतिक्रमण की समस्या की तरफ निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहरवासियों ने बहुत कड़वे धूंट पीयें हैं. अनेक खामियाजे भुगते हैं और अवैध निर्माणों ने अनेक परिवारों को रुलाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शहर अतिक्रमण मुक्त होगा. 


स्वच्छता अभियान में आमजन को जोड़ने की मुहिम 
महापौर मुनैश गुर्जर ने कहा कि निगम की इस मुहिम में शहरवासी भागीदारी बने और शहर को इतना रंगमय कर दे कि गुलाबी नगरी में आने वाला पर्यटक स्वतः ही यहां की कलात्मक खूबियों से परिचित हो जाए. आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि दी जयपुर प्रोजेक्ट शुरू करने के पीछे मंशा यही है कि इस आर्ट को आगे लाकर लोगों और समुदाय के बीच ले जाएं, ताकि आमजन शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के अभियान में जुड़ें. सुराणा ने कहा कि आगामी 3-4 माह में शहर के किसी न किसी हिस्से में रोजाना कोई न कोई इस प्रकार का रचनात्मक प्रयास जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें- डॉ. छोटेलाल ने संभाला सीएमएचओ का कार्यभार, कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में जिले...