ICAI CA Result 2023 : CA फाइनल के टॉप 50 में 3 जयपुर से, जानें कैसे की 10 घंटे की तैयारी से मिशन किया हासिल
ICAI CA Result 2023 : सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई- 2023 परिणाम घोषित, जयपुर के होनहारों ने अपना परचम लहराया, सीए फाइनल में ऑल इंडिया 33वीं रैंक हासिल की विशेष काबरा ने , इंटरमीडिएट में जयपुर सेंटर टॉपर और ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की
CA Final Topper : भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई- 2023 की परीक्षाओं में जयपुर के होनहारों ने अपना परचम लहराया. सीए फाइनल के ग्रुप-1 में 633 बच्चों ने भाग लिया. इनमें से 71 छात्र पास हुए. जबकि ग्रुप- 2 में 919 में से 368 ने बाजी मारी. जबकि 609 छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों ग्रुप में भाग लिया. इनमें से 26 छात्रों के ग्रुप-1, 117 छात्रों के ग्रुप- 2 और 56 छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों ग्रुप एक साथ क्लियर करते हुए अपने नाम के साथ सीए जुड़वाया. सीए फाइनल में जयपुर के तीन छात्रों ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई.
सीए फाइनल में ऑल इंडिया 33वीं रैंक हासिल करने वाले विशेष काबरा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पास होने के बारे में सोचा था. रैंक की कोई उम्मीद नहीं की थी. ये कामयाबी हार्ड वर्क और किस्मत से मिली है. उन्होंने 5 महीने जमकर तैयारी की. वहीं ऑल इंडिया 42वीं रैंक हासिल करने वाली प्रिया अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने टॉप 50 में जगह मिलेगी, ये कभी नहीं सोचा था. सीए एक प्रतिष्ठित कोर्स था, इसी वजह से करियर में इसे चुना और कंसिस्टेंसी के साथ तैयारी शुरू की. 1 दिन में करीब 10 घंटे पढ़ाई की और उसका नतीजा सामने है. इसके अलावा सीए फाइनल में 44वीं रैंक हासिल की.
वहीं सीए इंटरमीडिएट के ग्रुप-1 में 793 में से 132 जबकि ग्रुप-2 में 857 में से 388 छात्र पास हुए. वहीं 954 छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों ग्रुप एक साथ दिए. इनमें 169 छात्रों ने फर्स्ट ग्रुप, 12 छात्रों ने सेकंड ग्रुप और 144 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किए. इंटरमीडिएट में जयपुर सेंटर टॉपर और ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल करने वाली हर्षिका खंडेलवाल ने बताया कि जब सीए की शुरुआत की थी, तब ही सोच लिया था कि ऑल इंडिया एक अच्छी रैंक जरूर चाहिए. उसी के हिसाब से डे वन से लगातार तैयारी पर फोकस रखा.
वहीं इंटरमीडिएट में ऑल इंडिया 21 वी रैंक हासिल करने वाले प्रणव धूत ने बताया कि रैंक के बारे में कभी नहीं सोचा था कि बस दोनों ग्रुप क्लियर करना चाहते थे. रिजल्ट की सुबह गोविंद देव जी मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना भी की थी. पहले रैंक नहीं देखी. बाद में मेरिट लिस्ट देखी तो उसमें 21वीं रैंक थी. उन्होंने इस कामयाबी का क्रेडिट अपने परिजनों विशेषकर दादी को दिया.
ये भी पढ़ें-
VastuTips : आपके बाथरूम में पड़े टूटे बाल, वास्तु के हिसाब से बेहद खतरनाक