जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रीभार में पिछडा, यात्रीभार घटकर रोजाना 11 हजार पर आया
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रीभार में पिछडा. जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना मात्र 11 हजार यात्रीभार होने से पिछले 6 महीने में यात्री संख्या में कम रहा है. ,श्रीनगर जैसे छोेटे एयरपोर्ट से भी यात्रीभार कम रहे है.
Jaipur : जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रीभार में पिछडा. जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना मात्र 11 हजार यात्रीभार होने से पिछले 6 महीने में यात्री संख्या में कम रहा है. ,श्रीनगर जैसे छोेटे एयरपोर्ट से भी यात्रीभार कम रहे है. जयपुर एयरपोर्ट 13 वें नम्बर पर आया तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट नम्बर वन यानी अव्वल है.
टॉप बिजीएस्ट एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट पिछड रहा है. अगस्त की तुलना में सितम्बर में 13 हजार यात्री घटे है तो वहीं लखनऊ, गुवाहाटी की तुलना में फ्लाइट संचालन भी घटा है. ,सितम्बर महीने में 3.33 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की है. कह सकते है कि रोजाना जयपुर एयरपोर्ट से 11104 यात्रियों का ही आवागमन हुआ है. टॉप बिजीएस्ट एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट पिछड रहा है.
देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन आंकडे
—सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट अव्वल- यात्रीभार 50.71 लाख
—मुम्बई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर - यात्रीभार 33.28 लाख
—बेंगलूरु तीसरे पर- 24.06 लाख यात्री, हैदराबाद चौथे पर- 16.25 लाख यात्री
—चेन्नई पांचवें पर- 14.88 लाख यात्री, कोलकाता छठे पर- 13.61 लाख यात्री
—अहमदाबाद सातवें- 7.79 लाख यात्री, कोचीन आठवें पर- 7.54 लाख यात्री
—गोवा नौवें पर- 6.30 लाख यात्री, पुणे दसवें पर- 5.82 लाख यात्री
—लखनऊ 11वें पर- 3.86 लाख यात्री, गुवाहाटी 12वें पर- 3.48 लाख यात्री
—जयपुर 3.33 लाख यात्रियों के साथ रहा 13वें स्थान पर
—श्रीनगर 14वें पर 3.15 लाख यात्री रहे
ये भी पढ़े..
बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन की आपस में भिड़ंत से अलर्ट, हादसे में एक बोगी दूसरी पर चढ़ी
जयपुर एयरपोर्ट से दुबई, जैसलमेर, सूरत, मुंबई और बंगलौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें