अंबेडकर जयंती पर आज फिर Jaipur दौड़ा मैराथन, रन फॉर इक्वलिटी का हुआ आयोजन
संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित विभिन्न जिलों और विभिन्न राज्यों से आए धावक गुलाबी शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आए. एकता नव निर्माण ट्रस्ट की ओर से आयोजित मैराथन को बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Jaipur News: समाज में समानता, एकता और भाईचारे के साथ स्वस्थ भारत का संदेश देने वाली अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी का आयोजन हुआ. संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर जयपुर सहित विभिन्न जिलों और विभिन्न राज्यों से आए धावक गुलाबी शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आए.
एकता नव निर्माण ट्रस्ट की ओर से आयोजित मैराथन को बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें- Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे
आरएएस अधिकारी सुनील भाटी और बृजेश चांदोलिया ने बताया कि एकता नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा पांचवी बार अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी का आयोजन किया गया है, जिसमें हर वर्ग और हर उम्र के धावकों ने पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर और 21.09 कि.मी के रूट पर दौडकर कदम से कदम मिलाए.
ऐसे आयोजन से समाज में न केवल एकता और समानता का संदेश जाता है, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है. रन फॉर इक्वलिटी रूट गांधी सर्किल जेएलएन मार्ग से झालाना की और होते हुए अक्षय पात्र चौराहा से यू टर्न होते हुए पुनः गांधी सर्कल तक का रहा. समानता की दौड़ में तीन वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
बांसवाड़ा जिले में भी मनाई गई जयंती
बांसवाड़ा जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती आज मनाई जा रही है. शहर और जिले के हर गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. आज शहर के जयपुर मार्ग पर स्थित अंबेडकर सर्किल पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है. जिले के कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा और नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित सभी पार्षदों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया. साथ ही सुबह से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों ने भी बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है.
अंबेडकर सर्कल बाबा साहेब अमर रहे के नारों से गूंज उठा, जिले के हर गांव में भी बाबा साहेब को आज याद किया गया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
क्या बोले नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी
नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि आज बाबासाहेब की जयंती है और आज हम नगर परिषद से अभी पार्षदों के साथ अंबेडकर सर्कल पहुंचे और बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है.