विश्वकर्मा औद्योगिक इलाके में भीषण आग, 3 फैक्ट्रियां चपेट में, 15 दमकल गाड़ियों ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Rajasthan News: विश्वकर्मा औद्योगिक इलाके में भीषण आग लग गई. 3 फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ गई. 15 दमकल गाड़ियों ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Rajasthan News: विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 14 पर आज सुबह करीब 5 बजे गद्दे और प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई. शुरुआती सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि एक फैक्ट्री से शुरू होकर उसने पास की दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया क्योंकि फैक्ट्रियों में करीब 10 से अधिक बड़े कॉमर्शियल LPG सिलेंडर रखे हुए थे. यदि सिलेंडर आग की चपेट में आते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से सिलेंडरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेट के कर्मचारी घायल हो गया, लेकिन बड़ी दुर्घटना टल गई.
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए कुल 15 दमकल गाड़ियों को तैनात किया. करीब 40 से अधिक राउंड की कोशिशों के बाद 7 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के इस अभियान में तीन थानों की पुलिस, 150 से अधिक फायरमैन, सिविल डिफेंस कर्मी, और पुलिस के जवान तैनात रहे.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. आग में हुए नुकसान का अभी अनुमान नहीं लगाया गया है, लेकिन 3 फैक्ट्रियों में मौजूद कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अन्य फैक्ट्रियों में भी उपकरणों की जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़िए