Jaipur News: सामोद थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Jaipur News: जयपुर जिले में सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सामोद थाना इलाके के मोरिजा गांव के THE रिचार्ज फार्म हाउस में पीड़िता को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फूलचंद शर्मा और देवकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले में सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सामोद थाना इलाके के मोरिजा गांव के THE रिचार्ज फार्म हाउस में पीड़िता को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: वाइन शॉप पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियां लगने से शराब...
सामोद थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आरोपी फूलचंद शर्मा और देवकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों में पीड़िता को इवेंट मैनेजमेंट कार्यक्रम के बहाने मोरिज गांव में बुलाया था. जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि शनिवार देर रात को युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही चौमूं थनाधिकारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे. जहां चौमूं पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया था और युवती की अस्मत लूटने से बच गई. घटनास्थल थाना इलाका सामोद होने के कारण बाद में युवती को दस्तयाब कर चौमूं पुलिस ने सामोद पुलिस को सुपुर्द कर दिया था.
पढ़ें जयपुर की एक और बड़ी खबर
जल जीवन मिशन में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मामले में एसीबी में मुकदमा दर्ज होने के बाद जलदाय विभाग पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है. ज़ी मीडिया की खबर के बाद विभाग में हलचल तेज हो गई है. खबर के बाद विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए. सावंत और जेजेएम एमडी कमर उल जमान चौधरी ने पूरे मामले को दिखवाया.
विधि शाखा से परीक्षण के बाद एफआईआर में आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा. इसके लिए पूरे प्रकरण का विभाग की प्रशासनिक और विधिक तरीके से भी परीक्षण करवाया जा रहा है. विभाग के 12 अधिकारी मामले में आरोपी हैं. उपचुनाव के बाद पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सामने रखी जाएगी. इसके बाद अंतिम निर्णय होगा.