Jaipur News: SI भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक मामले में 5 ट्रेनी SI कोर्ट में हुए पेश, 7 सितंबर तक रखें गए रिमांड पर
Jaipur News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक की जानकारी आने के बाद एसओजी को जांच सौंपी गई. एस ओ ने मामले की पड़ताल के दौरान शनिवार को पांच ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
Jaipur News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक की जानकारी आने के बाद एसओजी को जांच सौंपी गई. एस ओ ने मामले की पड़ताल के दौरान शनिवार को पांच ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. इनमें तीन पुरुष ट्रेनी सब इंस्पेक्टर तथा दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
30 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
आरोपियों को आज एसओजी ने रिमांड कोर्ट JM 9 मेट्रो पोलितियन में पेश किया गया. इसके बाद SOG ने 12 दिनों का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने 6 दिन अर्थात 7 सितंबर तक का रिमांड दिया है. बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में अब तक 42 ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं. SOG अभी तक पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गिरफ्तार पांच आरोपियों में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राइका की बेटी शोभा और बेटे देवेश के अलावा अविनाश, विजेंद्र कुमार और मंजू देवी शामिल है. बता दें कि रामू राम राइका जुलाई 2018 से जुलाई 22 तक आरपीएससी सदस्य थे. सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में राईका की बेटी शोभा को पांचवी तथा बेटे देवेश को 40 में रैंक मिली थी. राईका पर कई लोगों ने धांधली करने का आरोप लगाया था. उधर राईका राजनीतिक व्यवस्था पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं.
SOG के रडार पर चल रहे कई SI
रायका का कहना है कि उनके बेटे बेटी RAS परीक्षा में भी बैठे थे लेकिन चयनित नहीं हो पाए. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी दी थी. गौरतलब है कि सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में कई ट्रेनी अभी भी एसओजी के रडार पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Jaipur News: जयपुर ग्रामीण के भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!