Rajasthan News: राजधानी जयपुर के आमेर में टूरिस्ट बस के ब्रेक फेल होने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बस के ब्रेक फेल होने से बस राहगीरों को चपेट में लेते हुए ऑटो में जा भिड़ी. बस ने ऑटो को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिसमें ऑटो सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सभी घायल बताए जा रहे अहमदाबाद निवासी
गंभीर घायलों में एक ढाई साल की मासूम बच्ची, एक महिला और एक पुरुष को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. आमेर थाने के कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार और हाथी स्टैंड पर तैनात होमगार्ड ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल गुजरात के अहमदाबाद निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, हादसे के बाद टूरिस्ट बस में सवार स्कूल के बच्चे भयभीत नजर आए.



बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
अभी प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है, जिसके चलते आमेर में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने आ रहे हैं, जिसके चलते वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है. आज एक up नंबर की टूरिस्ट बस जो कि आगरा स्कूली बच्चों को लेकर आमेर घूमने आई थी. बस के ब्रेक फेल होने से बस ने राहगीरों को चपेट में लेते हुए ऑटो को टक्कर मार दी. फिलहाल, पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है.



रिपोर्टर- दामोदर प्रसाद 


ये भी पढ़ें- मेघवाल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- संविधान पढ़ा नहीं, सिर्फ लहराया है... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!