Jaipur News: पूरे जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के सभी स्टेट हाइवे की सड़के, गाँवों व शहर को जोड़ने वाली सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है. कई-कई फुट गहरे गड्डे हो गये हैं, जिससे आये दिन वाहन गड्डों मे गिर कर हादसे का शिकार हो रहे हैं.  आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, लेकिन इसको लेकर PWD व RSRDC विभाग किसी भी प्रकार से सड़को के मरम्मत को लेकर कोई काम नहीं कर रहा है,

 

टोल से परेशान हुए लोग

 

कोटपूतली-अलवर, कोटपूतली-नीमकाथाना व बहरोड़-अलवर, बहरोड़-नारनौल स्टेट हाइवे पर 5 जगह महंगा टोल चुकाने के बावजूद भी वाहन चालकों को सुगम रास्ता नहीं मिल रहा. स्टेट हाईवे में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने रहने और निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

 

PWD व RSRDC से कई बार की शिकायत

 

शिकायत बार-बार आरएसआरडीसी व पीडब्ल्यूडी को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है. आज फिर चौथी बार एक ट्रैक्टर ट्राली बहरोड़ - नारनौल रोड़ पर नगर परिषद बोर्ड के पास स्टेट हाईवे पर सड़क में गहरे-चौड़े गड्ढे होने से डस्ट से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई. लगातार हो रही बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकाता गड्डा कितना गहरा है. 

 

ऐसे ही हालात कोटपूतली के पंचायत समिति से पूतली मोड़ तक के है जहाँ चारों और पानी भरा रहता है. जिसमें गहरे गड्डे बन गये है, लेकिन कोई सुध नहीं ले पा रहा है. जब की सभी रोड़ PWD की गारंटी पीरियड में आते हैं. बारिश होने से इनकी क्वाल्टी की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर वासियों सहित आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यहां आए दिन छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. दुपहिया वाहन भी भी गहरे गड्डों में फंस कर गिर जाते है. गहरे पानी व गड्डो मे छोटी गाड़ियां फंसकर छतिग्रस्त भी हो रही हैं. लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!