सूर्य-शनि ने मिलकर 30 साल बाद बनाया ये योग, इन राशियों को इस तारीख तक मिलेगा हर ऐश और आराम

surya shani gochar 2024: सूर्य और शनि ने मिलकर 30 साल बाद समसप्तक योग बनाया है. इसका असर 15 सितंबर तक रहेगा.

1/5

तुला राशि

 1/5

तुला राशि वालों को विषेश लाभ मिलेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों से निजात मिलेगी.

2/5

वृषभ राशि

 2/5

वृषभ राशि वालों की कुंडली में सूर्य देव चौथे भाव में विराजमान है. शनिदेव दशमभाव में है. ऐसे में वृषभ राशि वालें जिन कामों को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, वे काम सफल होंगे.