Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर नवनियुक्त थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के खुद फील्ड में निकले.सड़क के किनारे बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 50 मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया. दरअसल थाना मोड चौराहे से लेकर धोली मंडी रोड ,बस स्टैंड तक सड़क पर अतिक्रमण होने के चलते वाहनों का लंबा जाम लग जाता है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिससे लोगों का निकलना भी दूभर हो जाता है. यातायात व्यवस्था के मसले को थाना अधिकारी ने गंभीरता से लिया.खुद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा करीब एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करने के लिए फील्ड में निकले.


वहीं, पुलिस की इस करवाई को देखकर वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया. वहीं कई वाहन चालक अपने वाहन लेकर मौके से भागते हुए नजर आए.तो वहीं, पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 50 बाइकों व अन्य वाहनों को जप्त किया गया.


ये भी पढ़ें- खाटूश्याम जी का दर्शन करके लौट रहे एक परिवार के 6 लोगों की मौत