जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर,अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश
राजस्थान न्यूज: जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर न्यूज: जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर देखने को मिले. चांदी जी टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के बालमुकुंद आचार्य ने निर्देश जारी कर दिए हैं. फोन पर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिए. बालमुकुंद आचार्य ने इसको लेकर शाम तक रिपोर्ट मांगी है.
इतना ही नहीं अफसरों को बालमुकुंद आचार्य ने ये भी कहा कि रिपोर्ट मैं खुद लेने आऊं या फिर आप खुद देने आएंगे.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर के आज नवनिर्वाचित विधायकों के आवास पर बधाईयों का दौर जारी रहा. नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आज सुबह 10 बजे भगवान गणेश जी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए जयपुर स्थित मोती डूंगरी पहुंचे. बालमुकुंदाचार्य ने भगवान गणेश जी के दर्शन कर देश—प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
आपको बता दें कि हवामहल विधानसभा में शुरूआत से पीछे चल रहे भाजपा से बालमुकुंदाचार्य की अंतिम राउंड में 974 वोट से जीत हासिल हुई. इस दौरान कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन लगाई लेकिन बाद में रिकाउंटिंग नहीं हुई और भाजपा के बालमुकुंदाचार्य को विजयी घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-