भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में फिर किया बड़ा फेरबदल, 83 RAS के किए तबादले
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 83 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इसको लेकर 7 अक्टूबर को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.
RAS Transfer Today: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सोमवार को ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. भजनलाल सरकार ने 83 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है. तबादलों की सूची में एक दर्जन से अधिक जिलों के एसडीएम का नाम शामिल है. कार्मिक विभाग ने आदेश में सभी 83 आरएएस अफसरों की नई पोस्टिंग की जानकारी भी साझा की है और तुरंत प्रभाव से नए पदों पर जॉइनिंग के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले 386 RAS अफसरों के हुए थे तबादले
बता दें कि इससे पहले भी भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया था. 6 सितंबर की देर रात कार्मिक विभाग ने 386 RAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था. वहीं, इससे पहले IAS-IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया था.
यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- उपचुनाव बना BJP का प्रतिष्ठा का 'सवाल'? सीएम भजनलाल ने खुद संभाला जिम्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!