Jaipur News: झालाना में जवाहर नगर बाइपास पर बनी सात मंजिला सेन्ट्रल फॉर एक्सीलेंस बिल्डिंग फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस (COERRA) बिल्डिंग का भी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदघाटन किया. किसी 5 सितारा होटल की जैसी दिखने वाली इस बिल्डिंग को बनाने पर 77.45 करोड़ रुपए खर्च हुए है. इस बिल्डिंग में 2 अण्डरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग के अलावा ग्राउण्ड फ्लोर समेत कुल 8 माले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्डिंग में आबकारी विभाग और उससे जुड़ी कंपनियां जैसे गंगानगर शुगर मिल (जीएसएम), राजस्थान एस्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन (आरएसबीसीएल), राजस्थान डीआरआई के ऑफिसर और उनका स्टाफ शिफ्ट होगा. इसके अलावा सातवें फ्लोर पर सेन्ट्रल फॉर एक्सीलेंस बिल्डिंग फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल और 2 कंट्रोल रूम बनाए गए है.


ये भी पढ़ें- डोटासरा के स्टाइल पर बिफरे पायलट समर्थक विधायक, कहा- ऐसा रहा तो रिपीट हो ली सरकार


सेन्ट्रल फॉर एक्सीलेंस फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस का मुख्य उद्देश्य आंकडे आधारित नीतियों की गणना और उनका राज्य राजस्व पर पडने वाले प्रभाव का आकलन करना हैं. सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेवन्यू रिसर्च एंड एनालेसिस (COERRA)में गठित टीमें विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए राज्य राजस्व आंकडों का आकलन करेगी.