तस्करी के आरोपी बाप-बेटे को कोर्ट ने सुनाई 15-15 साल की सजा और इतने लाख का जुर्माना
Jaipur News: मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की विशेष अदालत और सीबीआई कोर्ट क्रम-3 महानगर प्रथम ने ड्रग्स तस्करी के अभियुक्त बाप-बेटे को 15-15 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है.
Jaipur: मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की विशेष अदालत और सीबीआई कोर्ट क्रम-3 महानगर प्रथम ने केटामाइन ड्रग्स की तस्करी और कारोबार करने के अभियुक्त मुकेश भारद्वाज और उसके बेटे राहुल भारद्वाज को 15 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा है कि अभियुक्तों से बरामद 70.50 लाख रुपए, फ्रिज किए बैंक खातों और दो कारों सहित अन्य बरामद सामान के संबंध में अलग से परिवाद दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें- CM गहलोत को शशि थरूर की नसीहत, बोले- कलीग के साथ असभ्य भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं
डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि डीआरआई को गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध तरीके से ड्रग्स तस्करी व कारोबार करते हैं. जिस पर डीआरआई की टीम ने 9 अगस्त 2012 को आरोपियों के घर पर छापा मारा और वहां से 106 किलो केटामाइन ड्रग्स व 70.50 लाख रुपए बरामद किए.
ये भी पढ़ें- जोधपुर से आई ऑडिट टीम के 3 सदस्यों को ACB ने 7 लाख 74 हजार रुपयों के साथ पकड़ा
डीआरआई ने जांच में पाया कि आरोपी विदेशों व रेव पार्टियों में अवैध तरीके से ड्रग्स सप्लाई थे. वहीं अलग-अलग नामों के फर्जी बैंक खातों में विदेशों से रुपए मंगवाते थे. डीआरआई ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. कोर्ट में डीआरआई ने 1426 दस्तावेज पेश किए और 42 गवाहों के बयान दर्ज कराए. डीआरआई ने दलील दी कि दोनों आरोपी बिना लाइसेंस के गैर कानूनी तरीके से ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं. उनके कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. ड्रग्स तस्करी और गैर कानूनी तरीके से कारोबार करना गंभीर अपराध है. इससे युवाओं का स्वास्थ्य प्रभावित होता है.
Reporter- Mahesh Pareek
ये भी पढ़ें- मिड डे मील की गुणवत्ता जांच के लिए दौड़ीं 24 टीम, कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश