Rajasthan News: हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी ने रोडवेज बस में टिकिट नहीं लिया, इस पर राजस्थान रोडवेज के परिचालक से उसकी बहस हुई. इसके बाद राजस्थान रोडवेज की बसों के हरियाणा पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान किए गए, लेकिन अब राजस्थान में भी पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान रोडवेज में हरियाणा महिला पुलिसकर्मी की फ्री यात्रा के मामले काे लेकर राजस्थान और हरियाणा रोडवेज के अधिकारी आमने-सामने हो गए हैं. दाेनाें के बीच में विवाद बढ़ गया है और अब बसाें के चालान काे लेकर शीत युद्ध शुरू हाे गया है. इस वजह से राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले राजस्थान से हरियाणा और हरियाणा से राजस्थान आने वाले यात्री परेशान हाे रहे हैं. 



चालान की वजह से रोडवेज बसाें में यात्रा करने वाले करीब 20 हजार यात्रियों का समय बर्बाद हाे रहा है. इस वजह से कई यात्री समय पर घर, ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं. रोडवेज बसाें के चालान करने की शुरूआत हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई थी. 



इसके विराेध में राजस्थान में आने वाली हरियाणा रोडवेज का राजस्थान पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार काे हरियाणा की 86 बसाें का चालन किया गया है. जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड, नारायण सिंह सर्किल, सड़वा मोड और दिल्ली हाइवे पर हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान किए गए.


कैसे शुरू हुआ विवाद ?
23 अक्टूबर को राजस्थान रोडवेज की बस में एक महिला पुलिसकर्मी कर रही थी यात्रा
रोडवेज परिचालक ने टिकट के पैसे मांगे तो महिला पुलिसकर्मी ने किया इनकार
हरियाणा पुलिस की महिला जवान ने नहीं दिए टिकट के पैसे
विवाद बढ़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
इसके बाद द्वेषवश हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी
3 दिन में राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान हरियाणा में किए गए
हालांकि रोडवेज MD पुरुषोत्तम शर्मा ने महज 42 बसों के चालान की बात स्वीकार की
उधर, जवाब में आज से राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस ने हरियाणा की बसों पर कार्रवाई की
हरियाणा रोडवेज की करीब 86 बसों के चालान राजस्थान में काटे गए

दोनों ही तरफ से की जा रही कार्रवाई के बाद अब विवाद ओर बढ़ गया है. तीन दिन में हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों का चालान किया है. इसमें वर्दी, सीट बेल्ट नहीं लगाने के भी चालान करके जुर्माना लगाया है. चालान होने वाली बसों में जयपुर डीलक्स, अलवर, कोटपुतली, भरतपुर, अजमेर सहित कई डिपो की सुपरलग्जरी और एक्सप्रेस बसें शामिल हैं.



 उधर, इस घटना के बाद रोडवेज प्रशासन की ओर से सभी डिपो प्रबंधन को हरियाणा जाने वाली बसों के पूरे दस्तावेज के साथ ट्रैफिक नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ड्राइवर को सीट बैल्ट लगाने, वर्दी पहनने, क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने और लाइसेंस साथ रखने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी अवैध कार्रवाई की जाती है, तो वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. 



रोडवेज के MD पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि कल पूरे आंकड़ों के साथ हरियाणा परिवहन विभाग और हरियाणा पुलिस को इस कार्रवाई को लेकर पत्र लिखेंगे. देखना होगा कि कर्मचारियों का यह विवाद कब थमेगा ?