GDA Flats Scheme: गाजियाबाद में सस्ते फ्लैट की योजना लांच, डासना समेत तीन इलाकों में पीएम आवास, गरीब-मध्यम वर्ग को ऑफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592382

GDA Flats Scheme: गाजियाबाद में सस्ते फ्लैट की योजना लांच, डासना समेत तीन इलाकों में पीएम आवास, गरीब-मध्यम वर्ग को ऑफर

GDA Flats Scheme: गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां आपके लिए पीएम आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने का मौका है. जीडीए ने करीब एक हजार फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जानिए पूरी डिटेल

GDA Flats Scheme

GDA Flats Scheme: गाजियाबाद में आपके लिए घर खरीदने का अच्छा मौका है. यहां पीएम आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने का शानदार मौका है. जीडीए ने करीब एक हजार फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके फॉर्म 31 जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं. फिर लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन होगा. योजना के तहत निजी विकासकर्ता पसौंडा, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं. पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत जीडीए और निजी विकासकर्ताओं को फ्लैट बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

जीडीए के पांच प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत जीडीए के पांच प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जबकि निजी विकासकर्ता भी मकान बना रहे हैं. जीडीए अधिकारी की मानें तो योजना के तहत निजी विकासकर्ता, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इसकी संख्या 928 से 930 है. इनमें दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए डासना में 312, ग्राम पसौंडा में निर्मित प्रोजेक्ट में 251 और राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर प्रोजेक्ट में 147 फ्लैट तैयार किए गए हैं.

कब है आवेदन की अंतिम तारीख?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने 300 फ्लैट के लिए आवेदन निकालने की तैयारी है. अब जीडीए ने निजी विकासकर्ताओं के तीन प्रोजेक्ट में मकान खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आप प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर यह आवेदन कर सकते हैं. 31 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख है. प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री पोर्टल के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं.

कौन करेगा प्रोजेक्ट की निगरानी?
आवेदन करते वक्त इच्छुक व्यक्ति जाति और प्रमाणपत्र जरूर लगाएं. आवेदन के दौरान मांगे गए सभी कॉलम को भरें और दस्तावेज संलग्न करें. पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट की निगरानी जीडीए सचिव खुद करेंगे. वह अक्सर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जाते हैं. ताकि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी ना रह सके. संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है. अगर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू
निजी विकासकर्ता 2805 मकान तैयार किया जा रहा है. यह मकान डासना, राजनगर एक्सटेंशन, प्रताप विहार समेत अन्य प्रोजेक्ट में किए जा रहे हैं. इन मकानों में इस्तेमाल निर्माण सामग्री और कार्य की गति का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे जल्द लाभार्थियों को मकान मिल सके. जो पांच प्रोजेक्ट तैयार हो रहे हैं, उनमें कुल 3496 मकान बनाए जाएंगे. सभी प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Namo Bharat Rapid Rail: बुलंदशहर-हापुड़ से खुर्जा तक भी चलेगी नमो भारत, दिल्ली-मेरठ से गाजियाबाद के बाद रैपिड रेल का नया प्लान

Trending news