Jaipur News: राज्य की भजन लाल सरकार ने विधानसभा में पूर्णकालिक बजट पेश किया. बजट घोषणाओं को लेकर पक्ष और विपक्ष में तलवार खींच गई है. विपक्ष ने बजट को नीरस और उबाऊ बताते हुए कहा कि घोषणाओं से किसी भी वर्ग को नहीं होने वाला फायदा. इस पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि 5 साल जिन्होंने सरकार में रहते कुछ नहीं किया उन्हें बोलने का हक नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट की बजट घोषणाओं से हर वर्ग को साधने की कोशिश की.  हालांकि सरकार के इस बजट को विपक्ष ने कोरा घोषणाओं का भ्रमजाल बताया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रे कहा कि सरकार में कांग्रेस की जनहित घोषणाओं को बंद कर दिया भाई उसने जो घोषणा की है उनके बजट का अता-पता नहीं है. विपक्ष के सवालों पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पलटवार किया. दीया ने कहा कि इस बजट के जरिये 2047 तक विकसित राजस्थान का विजन रखा गया है. कांग्रेस को तो कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है, जिन्होंने पांच साल तक शासन में रह कर कुछ नहीं किया, सिर्फ गुमराह करने का काम किया है. हमने इस बजट के जरिये पांच साल का रोडमैप तैयार किया है.   



उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों और बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है. पहली बार प्रदेश में नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर काम करने का संकल्प भी लिया गया है. इसके लिए (DPR) बनाई जाएगी. बजट में हर वर्ग के बारे में सोच समझ के एक साथ सम्मिलित किया गया है.युवाओं,महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ का ध्यान रखा गया है. 



आदिवासियों को लेकर की गई घोषणा पर उन्होंने कहा कि ट्राइबल क्षेत्र में लोगों का आगे बढ़ाना वहां के युवाओं को जोड़ना बहुत ज्यादा जरूरी है, कई सालों से हम देखते हैं कि उनको आगे बढ़ने का काम नहीं किया गया है इसलिए हमने इस बजट में विशेष ध्यान रखा है कि ट्राइबल क्षेत्र के लोगों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए, उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए हमने इस बजट में कई प्रावधान किए हैं. स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और उसे पर काम करने की जरूरत है, इसलिए हमने सम्पूर्ण बजट का 8 फीसदी से ज्यादा चिकित्सा का बजट रखा है. 



कांग्रेस ने 5 साल में कुछ न किया
कांग्रेस की और से बजट को लेकर उठाये गए सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि बजट बहुत अच्छा है, हर वर्ग का ध्यान रखा है, कांग्रेस ने अपने शासन में पांच साल तक कुछ नहीं किया. चुनाव आए तो रेवड़ियां बांटी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया. दीया ने कहा कि हमने घोषणा करके रेवड़ियां नहीं बाटी बल्कि धरातल पर जो काम आ सकता है उसी को हम घोषणा में लेकर आए हैं. 



  भजनलाल सरकार ने ये लिए हैं 10 संकल्प
– राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है.
– राजस्थान में बुनियादी सुविधाओं पानी, बिजली और सड़कों का विकास.
– सुनियोजित विकास के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रीय विकास.
– सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण.
– बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई का विकास.
– विरासत विकास की सोच के साथ धरोहर संरक्षण.
– सतत विकास के साथ हरित राजस्थान.
– मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य.
– सामाजिक सुरक्षा वंचितों और गरीब परिवारों के लिए गरिमामय जीवन.
– परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के साथ सुशासन.