Rajasthan Politics: इन विवादित बयानों को लेकर साल 2024 में चर्चा में रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, बाद में मारी पलटी
Rajasthan News: साल 2024 में शिक्षा विभाग के अंदर कई दिलचस्प घटनाएं हुई. इस साल सबसे ज्यादा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों के कारण काफी सुर्खियों में रहे. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला की शिक्षा विभाग को अपने ही कई निर्णयों पर पलटी भी मारनी पड़ी. इसी को लेकर साल 2024 की शिक्षा विभाग से जुड़ी कुछ घटनाएं व बयान जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने.
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कई बयान इस साल सुर्खियों में रहें. शिक्षा मंत्री दिलावर ने लेडी टीचर्स की पहनावे पर एक विवादित बयान देकर सूबे की राजनीति में इस साल घमासान मचा दिया था. दिलावर ने टीचर्स के ड्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई टीचर्स पूरा शरीर दिखाते हुए स्कूल जाती हैं. हालांकि, बाद में मंत्री दिलावर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अकबर को बलात्कारी व आक्रांता वाले बयान को लेकर भी राजनीति में उबाल आ गया गया था. मंत्री दिलावर ने कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से हो ही नहीं सकती है. अकबर बलात्कारी था, मीना बाजार के नाम पर महिलाओं का बाजार कर सुंदर लड़कियों के साथ बलात्कार करता था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगा था कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों के पक्ष में रही है.
इन विवादित बयानों के अलावा मंत्री दिलावर ने शिक्षा विभाग कई ऐसे फैसले किए जिनपर बाद में विभाग द्वारा पलटी मार ली गई. पलटी मारने के कारण विभाग की किरकिरी भी हुई, देखिए कुछ आदेश जिन पर विभाग ने पलटी मारी....
अपने ही सात आदेशो पर पलटा शिक्षा विभाग
ट्रांसफर पॉलिसी को 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया गया, लेकिन संशोधित योजना में इसे वापस ले लिया गया. महात्मा गांधी स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदलने के निर्देश, जिसके लिए 38 बिंदुओं पर सर्वे भी करवाया, पर बाद में फैसला वापस ले लिया गया. 4 मई को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया, पर बाद में कुछ शर्तों के साथ फिर अनुमति दे दी गई. स्कूलों में 6 साल के बच्चों का ही प्रवेश करने के आदेश जारी किया. प्रवेशोत्सव से पहले नई शिक्षा नीति का हवाला देकर निर्णय वापस लिया. सरकारी स्कूलों में नामांकन घटने व शिक्षकों के विरोध झेलना पड़ा. आंगनबाड़ी के पांच साल के बच्चों के प्रवेश की भी छूट दे दी. सरकार की बाल गोपाल योजना बंद कर स्कूलों में मोटा अनाज देने की घोषणा की, पर बाद में दूध की सप्लाई ही फिर से चालू कर दी गई. प्रदेश की सरकारी स्कूलों में अधिशेष 67 हजार शिक्षकों के समायोजन आदेश किया था. 18 सितंबर से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी जारी किए थे, पर उस आदेश को भी वापस ले लिया गया.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में इस बार शिक्षा विभाग ने पौधे लगाने के मामले में राजस्थान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. हरियाली तीज के मौके पर ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान के तहत प्रदेशभर में 1 करोड़ 46 लाख 89 हजार 809 पौधे लगाए थे. जिसे लंदन बुक का रिकॉर्ड में दर्ज कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सर्टिफिकेट दिया गया.
मंत्री मदन दिलावर के बयान के साथ-साथ ही विभाग द्वारा कई फैसलों पर पलटी मारने की घटना ने विपक्ष को निशाना साधने का मौका दिया, पर इस से इतर मंत्री मदन दिलावर स्कूली बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा दिलाने को लेकर लगातार नये-नये नवाचारों के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने पर फोकस लगातार कर रहे है.
रिपोर्टर- दिनेश तिवाड़ी
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला! गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, आलिम अंसारी की सूझबूझ से बची जिंदगियां
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!