Swiggy delivery girl: स्विगी डिलीवरी गर्ल अमृथा ने अपनी नौकरी का सबसे मुश्किल हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि मॉल से ऑर्डर लेने में काफी समय और मेहनत लगती है, लेकिन इसके लिए कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलता. अमृथा ने कंपनी से इस समस्या के समाधान की अपील की है.
Trending Photos
Swiggy delivery girl viral video: आजकल सोशल मीडिया पर फूड डिलीवरी एजेंट्स के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं लोग खाने की डिलीवरी करने वाले इन मेहनती लोगों की कहानियां जानने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही एक दिव्यांग फूड डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसकी मेहनत और जज्बे की हर तरफ तारीफ हुई. अब इसी कड़ी में एक महिला डिलीवरी एजेंट का वीडियो चर्चा में है. इस महिला ने अपनी नौकरी की मुश्किलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए उन्हें किन मुश्किलो का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नए साल की धूम! शराब की बोतल लेकर झूमती दिखीं आंटी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये है देसी पार्टी स्टाइल
नौकरी का सबसे मुश्किल हिस्सा सोशल मीडिया शेयर की
स्विगी में डिलीवरी गर्ल के तौर पर काम करने वाली अमृथा ने अपनी नौकरी का सबसे मुश्किल हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हुए उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
एक ऑर्डर लेने में ही 15 से 20 मिनट का समय
अमृथा ने बताया कि उनकी ड्यूटी के दौरान एशिया के दूसरे सबसे बड़े मॉल में जाकर ऑर्डर इकट्ठा करना उनके लिए सबसे कठिन काम है. उन्होंने इसे अपनी नौकरी का "सबसे नापसंद" हिस्सा बताया. मॉल के अंदर चलने में काफी समय और मेहनत लगती है. अक्सर एक ऑर्डर लेने में ही 15 से 20 मिनट का समय बर्बाद हो जाता है.
ये भी पढ़ें: सांप को कच्चा चबा जाता है ये जानवर, पड़ोसी मुल्क ने इसे बनाया राष्ट्रीय पशु, जानिए उसकी दिलचस्प कहानी
5 किमी के लिए केवल 25 रुपये बस मिलता है
अमृथा ने यह भी बताया कि स्विगी डिलीवरी एजेंट्स को प्रति 5 किमी के लिए केवल 25 रुपये बस मिलता है. लेकिन जब ऑर्डर मॉल से होता है, तो वहां पहुंचने और फिर ऑर्डर लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इस दौरान उनका काफी समय खर्च हो जाता है, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अन्य पैसे नहीं मिलता. अमृथा ने स्विगी से गुजारिश की है कि जब डिलीवरी एजेंट्स को मॉल जैसी जगहों से ऑर्डर इकट्ठा करने में ज्यादा समय और मेहनत लगती है, तो इसके लिए अधिक पैसा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे डिलीवरी पार्टनर्स का काम आसान होगा और उनकी मेहनत का सही सम्मान होगा चाहिए. अपने इस अनुभव को शेयर करने के बाद, अमृथा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने इसे सकारात्मक रूप से लिया और अपनी बात को स्पष्ट तरीके से रखा. अमृथा सिर्फ एक डिलीवरी एजेंट नहीं हैं, बल्कि वह एक फैशन मॉडल भी हैं.
वीडियो देख यूजर कर रहे कमेंट
वायरल इस वीडियो को अब तक 31 लाक से ज्यादा बार देखा जा चुका है , वहीं 37 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. स्विगी डिलीवरी गर्ल द्वारा अपनी नौकरी का सबसे मुश्किल हिस्सा शेयर करने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर कई तरह के कमेंट्स किए. कुछ लोग उनकी बात से सहमत नजर आए, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "हमारे डिलीवरी पार्टनर्स के लिए अतिरिक्त भुगतान और बेहतर सुविधाएं होनी चाहिए" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपने जो हिम्मत दिखाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है."