Jaipur News: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि हाईवे पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसा करने वाले व्यक्तियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीएस श्रेया गुहा ने आज सचिवालय में एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक ली. एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा हुई. बैठक में अपर परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा निधि सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों के बारे में जानकारी दी.


 उन्होंने बताया कि राज्य की कुल सड़क लम्बाई में से राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 4 प्रतिशत है.परन्तु इन 4 प्रतिशत हाईवेज पर वर्ष 2023 में राज्य के कुल मौतों की 38 प्रतिशत मौतें यहीं हुई हैं, जो कि काफी चिंताजनक है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर को चिंताजनक बताते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं मॉर्थ के अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. बैठक में एडीजी ट्रैफिक हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके चतुर्वेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.