Rajasthan News: दिवाली पर अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर रहेंगे. अग्निशमन विभाग ने एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों के पास दमकल गाड़ियों को तैनात कर दिया है. दिवाली की रात शहरभर में अग्निशमन विभाग के 765 कर्मचारी तैनात रहेंगे. नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज क्षेत्र में शहर के नक्शे पर ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां से किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना पर जल्द से जल्द फायर की गाड़ियां पहुंच सके. जयपुर शहर में 12 फायर स्टेशनों के साथ शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन पर फायर की गाड़ियां अलर्ट मोड पर रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हर वक्त रहेंगी तैयार
दीवाली के मौके पर आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग की ओर से आतिशबाजी समेत अन्य कारणों से होने वाली संभावित आगजनी से निपटने के लिए तैयारियां विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. साथ ही अपनी 12 फायर स्टेशनों पर 87 गाड़ियों के साथ 765 कर्मचारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई है. नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के फायर ऑफिसर्स की मानें, तो दिवाली के दिन राजधानी में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हर वक्त तैयार रहेंगी. तंग गलियों में 19 फायर बाइक भी आग बुझाती हुई नजर आएंगी. फायर शाखा की विशेष व्यवस्था के तहत फायर स्टेशनों के अलावा थाना वाइज तैनात रखा गया है, जिससे उस थाना क्षेत्र में लगी आग के स्थान पर जल्दी पहुंचा जा सके. 



डेडिकेटेड टेलीफोन नंबर किया जारी
नगर निगम ग्रेटर के सीएफओ चीफ फायर ऑफिसर गौतमलाल ने बताया कि राजधानी का क्षेत्रफल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आग की दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. बीते साल राजधानी में दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव के दौरान आगजनी की घटनाएं हुई. हालांकि, जयपुर की फायर ब्रिगेड ने इन पर समय रहते काबू पाया, लेकिन अब शहर में दो नगर निगम हो गए हैं. ऐसे में फायर शाखा भी दो हिस्सों में विभाजित हो गया है. शहर में मौजूद 12 फायर स्टेशन में से 8 ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में जबकि 4 हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में हैं. शहर में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर टीम पूरी तरह सक्षम हैं. फिर चाहे बड़ी इमारतें हो या तंग गलियां. इस बार फायर स्टेशन के अलावा पुलिस थानों पर भी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही अग्निशमन केंद्र पर सीधी सूचना के लिए एक डेडिकेटेड टेलीफोन नंबर भी सार्वजनिक किया गया है.



ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम गहलोत ने दिया बड़ा बयान, कहा- राज्य सरकार नहीं कर रही है ढंग से कार्य... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!