Instagram मैसेज को करना चाहते हैं एडिट, यहां जानें इसका पूरा तरीका
Advertisement
trendingNow12533261

Instagram मैसेज को करना चाहते हैं एडिट, यहां जानें इसका पूरा तरीका

Instagram Message Edit Process: इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही यूजर्स को चैट करने की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, कभी-कभी जल्दबादी में कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता है. ऐसे में अगर आप इस मैसेज को एडिट करना चाहें तो कैसे करें. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

Instagram मैसेज को करना चाहते हैं एडिट, यहां जानें इसका पूरा तरीका

How to Edit Instagram Message: आज के समय मे Instagram एक ऐसा ऐप बन गया है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. खासकर यंगस्टर्स के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. यह अपने दोस्तों और रिशतेदारों कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही यूजर्स को चैट करने की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, कभी-कभी जल्दबादी में कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता है. ऐसे में अगर आप इस मैसेज को एडिट करना चाहें तो कैसे करें. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

Instagram मैसेज को एडिट करने की सुविधा 

इंस्टाग्राम पर लोगों को अपने फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करने की सुविधा मिलती है. साथ ही दूसरों की पोस्ट्स पर कमेंट भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं. इससे आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं. यह काफी आसान है और आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे. 

Instagram पर मैसेज को एडिट करने का तरीका 

ऐप को अपडेट करें - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से अपडेट कर लीजिए. 
इंस्टाग्राम खोलें - इसके बाद अपने फोन पर इंस्टाग्राम खोलें. 
चैट खोलें - फिर आप उस चैट में जाएं जिसमें आप मैसेज को एडिट करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें - Google Photos से डिलीट हो चुकी फोटो को कैसे करें रीस्टोर? जानें इसका तरीका

लॉन्ग प्रैस - यहां भेजे हुए मैसेज पर देर तक दबाइए. 
मेनू - इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक मेनू खुलेगा. 
यह ऑप्शन चुनें - मेनू में आपको एक Edit का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए. 
मैसेज को एडिट करें - इसके बाद आप उस मैसेज को एडिट कर करते हैं .

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों होती है कॉल ड्रॉप और इसे कैसे करें ठीक, जानें इसका तरीका, नहीं होगी परेशानी

सेंड करें - मैसेज को एडिट करने के बाद आप Send बटन पर क्लिक कर दीजिए. 
मार्क - इस बात का ध्यान रखें कि मैसेज को एडिट करने से उस पर एडिटिड का मार्क लग जाएगा.
15 मिनट - आप किसी भी मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकते हैं. 

Trending news