Jaipur news: राजस्थान में मिलावट को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत हो चुकी है. राजस्थान FSO की टीम ने कार्रवाई करते हुए मिलावट से भरे पनीर से भरी पिकअप को पकड़ा. राजस्थान की सरकार ने आम लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने तथा मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सोच के साथ शुरू किए गए ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार‘‘ अभियान के तहत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकली पनीर से भरी पिकअप को पकड़ा
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मानसरोवर में कार्रवाई करते हुए,मिलावटी पनीर से भरे पिकअप को पकड़ा और 300 किलो मिलावटी पनीर को नष्ट कराया. रिपोर्ट के मुताबिक यह पनीर से भरा पिकअप संख्या RJ05 GB 8632. जो अलवर के रामगढ़ से जयपुर लाया गया था.


300 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट
आपको बता दें कि  FSO की टीम ने जो पिकअप पकड़ा उसमे 7 बॉक्स में लगभग 300 किलो पनीर भरा हुआ था. आपको बता दें रामगढ़ निवासी अजरू उर्फ अकरम अलवर से  पनीर बेचने के लिए ला रहे था.



 बॉक्स में लगभग 300 किलो पनीर भरा हुआ था
टीम ने कार्रवाई करते हुए पनीर के सैंपल को जांच के लिए भिजवा दिया हैं.वहीं मिलावटी पनीर को देखते हुए उसे वहीं नष्ट करवा दिया. आपको बता दें यह कार्रवाई लगातार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के व्दारा किया जा रहा था.कई सारी टीमें लगातार खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग, सर्विलेंस, जब्ती और अशुद्ध खाद्य पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही कई दिनों से  लगातार कर रही है.


FSO की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार नगर, दीपक कुमार सिंधी, अवधेश गुप्ता ने शामिल थे. 


यह भी पढ़ें:सीकर में SDM के आदेश का उल्लंघन,नहीं बंद हुआ श्याम भक्तों से रंगदारी का खेल



यह भी पढ़ें:डीएम ने किया अस्पताल एवं शिविर का किया निरीक्षण,कहा-ओपीडी है अधिक


यह भी पढ़ें:कांग्रेस का केंद्र सरकार को लेकर बड़ा एलान,आयकर विभाग के घेराव......