Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का केंद्र सरकार को लेकर बड़ा एलान,आयकर विभाग के घेराव......
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2115100

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का केंद्र सरकार को लेकर बड़ा एलान,आयकर विभाग के घेराव......

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी सम्मेलन और संवाद के ज़रिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुट गई है.बीकानेर के आयकर विभाग का घेराव कर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने का ऐलान कर चुकी है.

आयकर विभाग का घेराव

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी सम्मेलन और संवाद के ज़रिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुट गई है. ऐसे में बीकानेर में कांग्रेस एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. जिसको लेकर बीकानेर में एक ख़ास बैठक का आयोजन बीकानेर कांग्रेस कार्यालय में रखा गया.

कार्यकर्ता सम्मेलन
आने वाली 24 फ़रवरी को पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष रूप से हिस्सा लेने पहुंचेंगे लोकसभा चुनाव को देखते हुए. इसे पहले भी बीकानेर में एक बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस कर चुकी है और एक और कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की तैयारी है.

 इस सम्मेलन के ज़रिए शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जोश भरने का काम बड़े नेता करते नज़र आयेंगे.

आयकर विभाग के घेराव की तैयारी
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ऑफिसियल ख़ातो पर आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद,अब कांग्रेस ने भी आयकर विभाग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. ऐसे में बीकानेर में कांग्रेस ने आज अपने कार्यालय में एक विशेष बैठक करते हुए इसकी जानकारी दी.

 कांग्रेस आने वाली 19 फ़रवरी को बीकानेर के आयकर विभाग का घेराव कर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने का ऐलान कर चुकी है.

 ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बैठक करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के बैक ख़ातो पर हुई कार्यवाही को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस एक जुट होकर विरोध करेगी.

यह भी पढ़ें:PHED-GWD में अशोक गहलोत की जादूगरी! पानी की चोरी करने वालों को मिलेगी सिर्फ हवा

यह भी पढ़ें:राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर ट्रैक्टर और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का 2 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन, राजस्थान से 572 नेता शामिल

Trending news