Sikar news: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के आने वाले श्याम भक्तों को आर्थिक लूट से राहत मिले इसको लेकर जी न्यूज का अभियान लगातार जारी है.अब देखना यह कि श्याम भक्तों को कब तक इस रंगदारी से जुझना पड़ेगा.
Trending Photos
Sikar news: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के आने वाले श्याम भक्तों को आर्थिक लूट से राहत मिले इसको लेकर जी न्यूज का अभियान लगातार जारी है. जी न्यूज की मुहिम के बाद एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने भी इसके पश्चात आदेश जारी कर ठेकेदार की अनियमितताओं और रंगदारी रोकने के लिये नगरपालिका ईओ और थानाधिकारी खाटूश्यामजी को नोटिस द्वारा आदेश जारी किये थे. लेकिन तीन दिन बाद भी नगरपालिका उस आदेश की पालना नहीं करवा पाएं.
नहीं हुआ पार्किंग ठेकेदार के रंगदारी का खेल बंद
पार्किंग ठेकेदार ने ना तो सीसीटीवी कैमरे लगाए और ना ही निर्धारित मुल्य की रसीद काटी जा रही है. हालांकि ड्रेस कोड में तो कर्मचारी लग रहे हैं परंतु बैरियर लगाकर चुंगी कर वसुलने की रंगदारी लगातार जारी है.इसके साथ ही कस्बे में प्रतिदिन श्याम भक्तों के हो रही बदसलूकी के बाद भी जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन द्वारा सख़्ती भरी कार्रवाई नहीं करने से उच्च अधिकारियों की शह नजर आ रही है.अब देखना यह कि श्याम भक्तों को कब तक इस रंगदारी से जुझना पड़ेगा.
श्याम भक्त
वियो पार्किंग की रंगदारी और श्याम भक्तो से आए दिन होने वाली अभद्रता के प्रति स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ को निर्देश दिए है. खर्रा ने बताया की शिकायत मिली है और इस पर कार्रवाई के लिए कलक्टर सीकर और एसडीएम को कर्रवाई के निर्देश दिए है.
वियो पार्किंग ठेकेदार ने अधिकारियो के आदेशों को ठेंगा दिखा रखा है और श्याम प्रेमियों के संग रंगदारी का खेल बदस्तूर जारी कर रखा है.अब देखना यह हैं कि प्रशासन और जिला प्रशासन की कुम्भकरणी कब टूटती हैं ?
यह भी पढ़ें:डीएम ने किया अस्पताल एवं शिविर का किया निरीक्षण,कहा-ओपीडी है अधिक
यह भी पढ़ें:कांग्रेस का केंद्र सरकार को लेकर बड़ा एलान,आयकर विभाग के घेराव........