Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले एक साल में भजनलाल सरकार द्वारा किए कामों को गिनाया और प्रशंसा की. साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर बरसे. कांग्रेस पर पानी की समस्या को सुलझाने के बजाय विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया. अब पीएम के भाषण पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


डोटासरा ने कहा कि PM के दौरे से राजस्थान को निराशा हुई. पीएम मोदी ने सिर्फ जुमलों की बरसात की. चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल पर बातें हुई. हरियाणा के बराबर पेट्रोल - डीजल के दाम कम करने की बात कही. इस पर डोटासरा ने पूछा कि क्या ऐसा हुआ? डोटासरा ने कहा कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन आज ERCP के नाम पर गुमराह किया. 



डोटासरा बोले कि बीजेपी ने पेपर लीक रोकने की बात की, लेकिन हकीकत में पेपर हो तो रहे हैं क्या? सिर्फ चतुर्थ श्रेणी की संविदा पर नौकरी का काम हुआ है. डोटासरा बोले कि CM ने विधानसभा में MP से MoU करने की बात कही थी. अगर MOU हो चुका, तो आज क्या कर रहे थे. वहीं, डोटासरा बोले कि सरकार के जुमलों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. दिल्ली से ठेके लेने की पर्ची अब अधिकारियों को दी जा रही है. CM तक पर्ची नहीं आ रही.



नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हुए मीडिया से मुखातिब
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि फरवरी में विधानसभा में MOU की बात की थी, आज तक वो पेपर नहीं दिखा? आज कहा,  क्या उसका पेपर भी सामने आएगा? इस पर संशय है. जूली बोले कि सरकारी धन का रैली में दुरुपयोग किया गया. PM को राजस्थान से खेद जताना चाहिए था. प्रोजेक्ट में जो देरी हुई उस पर कौन बोलेगा?



ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जयपुर में वसुंधरा राजे को कहा- वेरी गुड मैडम, भैरोंसिंह को भी किया याद



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!