Rajasthan Politics: बीजेपी शासन में भर्ती परीक्षा ही नहीं हुई, तो पेपर लीक कैसे होंगे..! PM मोदी पर डोटासरा का पलटवार
Jaipur News: जयपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी द्वारा दिए बयान पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी शासन में भर्ती परीक्षा ही नहीं हुई, तो पेपर लीक कैसे होंगे?
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर लोगों की उम्मीद थी कि पीएम कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. डोटासरा ने कहा कि इससे लोगों को निराशा ही हुई है. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर में नर्मदा पानी की बातें करके झूठ बोला.
पीसीसी चीफ ने कहा कि फरवरी में विधानसभा में सरकार ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच एमओयू हो गया, लेकिन आज तक कागज सामने नहीं आया. आज फिर पीएम ने नई बात कह दी, अब उसका कागज कब बाहर आएगा, यह किसी को पता नहीं.
डोटासरा ने कहा कि जहां तक राजस्थान में रोजगार की बात है, तो इस सरकार ने सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की. इसके अलावा कोई भर्ती नहीं हुई. पीसीसी चीफ ने कहा कि पहले भर्ती तो हो जाए, फिर पता चलेगा कि पेपर आउट हुआ या नहीं?
डोटासरा के साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी ईआरसीपी के शिलान्यास कार्यक्रम पर सवाल उठाए. जूली ने कहा कि इस सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. नेता प्रतिपक्ष बोले कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट को अटकाने का काम केंद्र सरकार ने किया. जूली ने कहा कि किसान दिल्ली की बॉर्डर पर बैठा है, लेकिन आज भी आंसू गैस की गोली और पानी की बौछार की जा रही है. किसान सम्मान निधि 12 हज़ार देने की घोषणा की थी, अब ये ERCP-PKC का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. जूली ने कहा कि अगर सरकार ने कोई काम किया है, तो इसका पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें- उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामले को लेकर सवाई माधोपुर में सड़क पर उतरे NSUI कार्यकर्ता
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!