व्यापारी को ब्लैकमेल कर 26 लाख हड़पे, पुलिस ने राहुल बोहरा और प्रियंका को पकड़ा
Jaipur News: जयपुर में एक बार फिर व्यापारी की निजी जानकारी हासिल कर वायरल करने की धमकी देकर 26 लाख रुपए की वसूली दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वेब सीरीज के जरिए व्यापारी से वसूली की साजिश रची.
Jaipur: राजधानी जयपुर में लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली का खेल जोरों पर है. एक बार फिर व्यापारी की निजी जानकारी हासिल कर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली का मामला उजागर हुआ है. शहर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मामले में एक युवती समेत दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी ने वेब सीरीज के जरिए न केवल व्यापारी से वसूली की साजिश रची, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से लाखों रुपए भी वसूल लिए.
यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल
जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक व्यापारी की निजी जानकारी हासिल कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. गिरोह का शिकार हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दे वसूली मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राहुल बोहरा और प्रियंका है. पुलिस की माने तो ये आरोपी पीड़ित व्यापारी को धमकी भरा खत भेजकर अब तक करीब 26 लाख रुपए वसूल चुके थे. बार-बार धमकियां मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनवाई.
यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड युवक राहुल बोहरा है. राहुल की बहन व्यापारी की फर्म में काम करती थी. इस दौरान राहुल का प्रियंका से संपर्क हुआ. राहुल ने वेब सीरिज के जरिए व्यापारी से मोटा पैसा वसूलने की योजना तैयार की. योजना के तहत अपनी परिचित और व्यापारी की फर्म में काम कर चुकी प्रियंका को भी शामिल किया. दोनों ने व्यापारी को फिल्मी अंदाज में धमकी भरा खत भेजा और बताए गई जगह पर लाखों रुपए लिफाफों और एक बैग में मागा. सहमे हुए व्यापारी ने दबाव में आकर इन आरोपियों को करीब 26 लाख रुपए बताई गई जगह पर दे भी दिए. लेकिन फिर एक बार उसी व्यापारी से लाखों रुपए वसूलने की साजिश रची. लेकिन इस बार पीड़ित ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने डिकॉय कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें - खनन क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट से दहशत, ड्राइवर द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल
राजधानी में व्यापारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की वूसली करने के मामले ने पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. माना जा रहा है कि इन आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.