BJP अध्यक्ष पूनियां की मेहनत लाई रंग, आमेर तहसील से कुंडा तक सड़क नवीनीकरण के लिए 2.25 करोड़ की स्वीकृति
Jaipur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पिछले महीने 9 नवंबर को शहर में आमेर की जिस सड़क को बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ तीन किलोमीटर नंगे पांव चलकर पैदल मार्च और प्रदर्शन किया था, उस सड़क के नवीनीकरण के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
Jaipur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पिछले महीने 9 नवंबर को शहर में आमेर की जिस सड़क को बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ तीन किलोमीटर नंगे पांव चलकर पैदल मार्च और प्रदर्शन किया था, उस सड़क के नवीनीकरण के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है. आमेर तहसील से कुंडा तक की यह सड़क 2.25 करोड़ की लागत से बनेगी. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने पूनियां का आभार जताया है.
आमेर में तहसील से कुंडा तक सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और हालात ये है कि पता ही नहीं चल रहा कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्डों में सड़क, यहां से गुजरने वाले लोगों को चलने में परेशानी हो रही है. साथ ही आमेर आने वाले पर्यटक बुरी यादें साथ लेकर जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने हाल ही 9 नवंबर को आमेर की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ टूटी सड़कों, पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित, सफाई और रोडलाइटस और फेज वायर आदि मांगों को लेकर पैदल मार्च किया था. पूनियां ने करीब तीन किलोमीटर पैदल मार्च कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था.
स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर आमेर तहसील से कुंडा मोड़ तक सड़क के लिए गुरुवार को बजट स्वीकृति आदेश जारी किए. आदेश में बताया गया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत निगम पालिका और परिषद की मुख्य सड़कों के रिपेयर कार्य करने के लिए 194 करोड़ 44 लाख का बजट आवंटित किया था. इसके तहत आमेर से कुंडा रोड तक के लिए डेढ़ करोड आवंटित किए थे. स्थानीयक उपनिदेशक ने 14 नवम्बर को दो करोड़ 25 लाख रुपये का संशोधित प्रस्ताव भिजवाया. इस पर स्थानीय निकाय निदेशक ह्रदेश कुमार ने सक्षम स्तर की अनुमति के बाद आदेश जारी किए.
पूनिया ने लगाया भेदभाव का आरोप
पूनियां का कहना है कि कांग्रेस सरकार विकास में भेदभाव की राजनीति करती है. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में घोषणा करने के बाद वर्षों से आमेर शहर की प्रमुख सड़क जो तहसील कार्यालय से कुण्डा तक लगभग तीन किलोमीटर की है क्षतिग्रस्त और जर्जर है. यहीं पर हैरिटेज साइट भी है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का इस सड़क पर निरंतर आवागमन बना रहता है और स्थानीय लोगों को भी बड़ी परेशानी होती है.
पूनियां ने इस सड़क के नवीनीकरण के लिए कई बार निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र और टेलीफोन पर बताया. विधानसभा में प्रमुखता से मुद्दा उठाया, लेकिन काम नहीं हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र की सड़कें तहसील ऑफिस से कुण्डा मोड़ तक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क को बनाने के प्रति उदासीन रहे और मुख्यमंत्री आमेर के विकास कार्यों को लेकर निरंतर भेदभाव करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह
पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत आमेर के साथ विकास कार्यों में कितना ही भेदभाव कर लें, लेकिन 2023 में भाजपा की सरकार बनने पर आमेर का प्राथमिकता के साथ विकास होगा. हर मुद्दे का स्थायी समाधान होगा. सतीश पूनियां ने कहा कि उन्होंने विधायक कोष से आमेर शहर में कैमरे लगवाने के लिए स्वीकृति दी थी, लेकिन वह कैमरे भी अभी तक नहीं लगाए हैं.
खबरें और भी हैं...
Rajasthan : हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ का लगाया आरोप
नए साल पर फिर बजी कोरोना की घंटी, घबराए लोगों ने दिए ऐसे शॉकिंग रिएक्शन, मीम्स वायरल