Rajasthan News: सर्दियों में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, SMS अस्पताल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rajasthan News: SMS अस्पताल की एक रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक के आंकड़े सामने आए है. आंकड़ों के अनुसार, 16% लोगों की आर्टरी में 50% से ज्यादा ब्लॉकेज पाया गया है. वहीं, सबसे अधिक मामले 45 से 60 आयु वर्ग में दर्ज किए गए हैं.
Rajasthan News: एसएमएस अस्पताल की हालिया रिपोर्ट में सर्दियों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, 16% लोगों की आर्टरी में 50% से ज्यादा ब्लॉकेज पाया गया है. इनमें 17% पुरुष और 11% महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक मामले 45 से 60 आयु वर्ग में दर्ज किए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने और आर्टरीज में संकुचन होने से हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है.
युवाओं पर भी मंडरा रहा खतरा
रिपोर्ट के अनुसार, 45 से कम उम्र के 28% लोगों में सिंगल आर्टरी ब्लॉकेज पाया गया है. इसमें तनाव (स्ट्रेस) को प्रमुख कारण माना गया है. डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि युवा पीढ़ी में स्ट्रेस और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण 40 की उम्र से पहले ही हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि कई मामलों में कोई वार्निंग साइन नहीं मिलता, और मरीज अचानक मौत का शिकार हो जाते हैं.
हाई रिस्क ग्रुप को विशेष सावधानी की सलाह
डॉ. माहेश्वरी ने सर्दियों में हाई रिस्क ग्रुप, यानी ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 40 की उम्र के बाद हर दो साल में रूटीन चेकअप कराना बेहद जरूरी है. समय पर जांच से ब्लॉकेज का पता लगाकर इलाज संभव है.
विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव बेहद आवश्यक है. स्वस्थ खान पान, नियमित व्यायाम और तनाव को नियंत्रित करना इस खतरे को कम कर सकता है. ठंड में शरीर को गर्म रखना और अत्यधिक ठंडे वातावरण में जाने से बचना चाहिए.
बढ़ती मौतें चिंताजनक
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 90% ब्लॉकेज के मामलों में अचानक मौत का खतरा बढ़ गया है. ऐसे मामलों में मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है.
समय पर जांच की सलाह
हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप और समय पर इलाज को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है. यह न केवल जीवन को बचा सकता है, बल्कि गंभीर जटिलताओं को भी रोक सकता है. बहरहाल सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने सावधानी और जागरूकता की आवश्यकता को और बढ़ा दिया है. अपनी सेहत का ख्याल रखना और नियमित चेकअप कराना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है।
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल होंगे बंद ! डिप्टी CM बैरवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!