Jaipur News: राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके से हाल ही में एक मासूम के अपहरण की वारदात घटित होने के बाद इस पूरे घटनाक्रम से जयपुर पुलिस ने एक सबक लिया है. जब पुलिस मासूम को तलाश रही थी तो इस दौरान जयपुर शहर और उसके बाहरी क्षेत्र में डेरे में रहने वाले लोगों की जांच भी की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेरों में बड़ी संख्या में लोग निवास कर रहे थे जिनका किसी भी तरह का कोई डाटा जयपुर पुलिस के पास मौजूद नहीं था. जिसे मद्देनजर रखते हुए अब जयपुर पुलिस लगातार विशेष अभियान चलाकर डेरों की चेकिंग करेगी और वहां रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी अपने पास रखेगी. इसके साथ ही जयपुर पुलिस द्वारा इस तरह की कार्य योजना तैयार की गई है. जिसमें वह नगर निगम के साथ मिलकर सड़क पर बेघर रहने वाले लोगों और खानाबदोश लोगों को शेल्टर होम में पनाह देगी.


इस तरह के लोगों का भी तमाम डाटा पुलिस अपने पास संरक्षित रखेगी. इसके साथ ही भीख मांगने वाले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे.