Jharkhand Amit Shah: झारखंड में अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब एक भी बीजेपी का एमएलए रहेगा वह मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगा. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Jharkhand Amit Shah: कांग्रेस को "आरक्षण विरोधी" पार्टी बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी विधायक रहेगा, वे मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे. झारखंड के धनबाद में एक पब्लिक रैली को खिताब करते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. वे पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों को देना चाहते हैं. जब तक भाजपा का एक भी विधायक है, हम मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे."
शाह ने यह भी कहा कि अगर जेएमएम मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपये और कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद हुए तो यह किसका पैसा है? उन्होंने कहा, "यह धनबाद के युवाओं और माताओं से लूटा गया पैसा है. उन्हें लगा कि वे इस तरह लूट कर बच निकलेंगे. बस भाजपा की सरकार बनाइए और हम इन लुटेरों को सजा देंगे."
सत्तारूढ़ सरकार पर अपने हमलों को तेज करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 1,000 करोड़ का मनरेगा घोटाला, भूमि घोटाला, खनन घोटाला किया है, उन्होंने कहा, "वे घोटाले में डूबी सरकार हैं।." केंद्रीय गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि 'मोदी गारंटी पत्थर की लेकर होती है.'
अमित शाह आगे कहते हैं,"जब हमारी सरकार आएगी, तो हम अपने 'संकल्प पत्र' को लागू करेंगे। हम अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेंग.। हमने वादा किया है कि महिलाओं के बैंक खातों में 2,100 रुपये जमा किए जाएंगे. देश भर में गैस की कीमतों के बावजूद, यहां इसकी कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी और दिवाली और रक्षा बंधन पर, भाजपा की सरकार दो मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करेगी,"
उन्होंने कहा, "भाजपा की सरकार आने पर युवाओं को 2,000 रुपये मिलेंगे, किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा और दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी." घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि वे झारखंड का भोजन और रोजगार छीन रहे हैं. उन्होंने कहा, "वे आदिवासी महिलाओं से 2-3 बार शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं. जब भाजपा सत्ता में आएगी तो हम यहां से हर घुसपैठिए को ढूंढ़कर बाहर निकाल देंगे."