Bihar News: ट्रेन से गिरकर आईटीआई छात्र की मौत, रेल में भीड़ होने की वजह से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2511118

Bihar News: ट्रेन से गिरकर आईटीआई छात्र की मौत, रेल में भीड़ होने की वजह से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

Jehanabad News: जहानाबाद में ट्रेन में भीड़ होने के वजह से चलती ट्रेन से एक आईटीआई का गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 

 

Bihar News: ट्रेन से गिरकर आईटीआई छात्र की मौत, रेल में भीड़ होने की वजह से हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

जहानाबाद: Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ट्रेन में भीड़ होने के कारण चलती ट्रेन से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के समोचक गांव के पास की है. मृतक छात्र भेलावर ओपी अंतर्गत चातर गांव निवासी पुनीत कुमार बताया जाता है. जो आईटीआई का छात्र था. 

घटना के संबंध में उसके दोस्तों ने बताया कि वह कोर्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़ा था. उसी ट्रेन में हम सब कई छात्र थे, लेकिन वह हम लोग के आगे वाले बोगी में सफर कर रहा था. ट्रेन में काफी भीड़ थी और वह ट्रेन के गेट पर ही था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब हम लोगों को पता चला तो अगले स्टेशन से उतर कर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि वह मृत पड़ा है और मखदुमपुर थाने की पुलिस पहुंच कर कार्रवाई करने में जुटी है.

यह भी पढे़ं- Bihar News: मधुबनी के झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर 13 नवंबर से शुरू होगा परिचालन, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे उद्घाटन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी ट्रेन का सफर कर आईआईटी कॉलेज चाकन्द में पढ़ाई करने जाता था. आज ट्रेन में काफी भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर मखदुमपुर थाना की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है. 

वहीं इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब हो कि दीपावली और छठ पूजा के समापन के बाद पटना गया रेल खंड पर यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है. कभी कभार भीड़ इतना ज्यादा हो जा रही है कि लोगों की जान पर आफत बन जा रही है. जिसका नतीजा इस हादसे से प्रतीत हो रहा है.
इनपुट- मुकेश कुमार, जहानाबाद 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news