Jaipur: जयपुर बम ब्लास्ट मामले में आरोपियों के कोर्ट से बरी होने के मामले में प्रदेश बीजेपी की ओर से आंदोलन किया जाएगा. इस कड़ी में शनिवार को जयपुर शहर में छोटी चौपड़ पर दोपहर एक बजे धरना दिया जाएगा. धरने में बीजेपी कार्यकर्ताओं, पीड़ित परिवार भी मौजूद रहेंगे. साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के भी धरने में शामिल होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि कमजोर पैरवी और लापरवाही, नाकामियों की वजह से बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी बरी हो गए. बम बलास्ट 71 जनों की मौत हुई थी और सरकार की लापरवाही से जयपुर को छलनी करने वाले बरी हो गए. इसके विरोध में एक अप्रेल को छोटी चौपड़ पर दोपहर एक बजे धरना देकर आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा.


धरने में जयपुर शहर, देहात के दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा के सदस्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के सदस्य भी इस धरने में मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर में है और ऐसे में वो भी इस धरने में शामिल हो सकते हैं.


रामलाल शर्मा ने कहा कि दो अप्रेल को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं चार अप्रेल को जिला केंद्रों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किए जाएंगे. शर्मा ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर हिंदूत्व से जुडा मामला होने के कारण सरकार लापरवाही कर रही है. सरकार तुष्टीकरण व संवेदनशील मामलों में वोट बैंक की राजनीति करती है. इस मामले में एएजी भी उपस्थति नहीं, ऐसे में जनता के बीच जाकर बताएंगे .


ये भी पढ़ें...


पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम, इस दिन से प्रदेश में कम होगा इसका असर


दुस्साहस: अलवर की जाट कॉलोनी में चोरों ने पुलिसकर्मी के मकान से चुराए ढाई लाख