Jaipur News, जयपुर: पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की बेटी के अपहरण के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक सुराग हाथ नहीं लगा पाए हैं. मामले को लेकर गोपाल केसावत ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कमिश्नर की ओर से अलग-अलग टीमें बनवाकर मामले में कार्रवाई करवाए जाने का आश्वासन दिया गया है. पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद गोपाल केसावत ने अपने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ शहीद स्मारक पर धरना भी दिया. 


पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत का कहना है कि उनकी बेटी स्कूटी लेकर सब्जी लेने घर से बाहर गई थी. उसके कुछ देर बाद बेटी के मोबाइल से फोन आया और कुछ लोगों की ओर से परेशान करने की बात कही. 


उसके बाद से ही उनकी बेटी लापता है. पुलिस ने आज प्रताप नगर इलाके से ही लापता युवती अभिलाषा की स्कूटी को बरामद किया है, लेकिन लापता के बारे में किसी तरह के सुराग नहीं लगे हैं. 


कमिश्नरेट की ओर से CST और DST टीम को मामले में जल्द कार्रवाई करने के टास्क दिया गया है. पुलिस की टीमें अलग-अलग एंगल से जांच करते हुए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.


बता दें कि पूर्व राज्यमंत्री की 21 वर्षीय बेटी सोमवार शाम को 6 बजे बाद अचानक लापता हुई थी. वहीं, इसके बाद ही पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने सोमवार देर रात को प्रताप नगर थाने में किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस प्रदेश का चप्पा-चप्पा छान रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. इसी के चलते गायब अभिलाषा के परिवार वाले  बार-बार पुलिस से अपनी बेटी के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.