Jaipur news: राजस्थान के जयपुर जिले में कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर भारी ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रहती है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें अब तक बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई दी है. जिसके चलते आज कोटपूतली के सभी सामाजिक संघठनों, व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डाबला रोड से एक रैली का आयोजन किया. रैली का आयोजन कर उपखंड कार्यलाय पहुंचे. कार्यालय पहुंच कर उन्होंने SDM को ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मां रवीना टंडन से ज्यादा ग्लैमरस हैं बेटी राशा, Video देख धड़क उठे लोगों के दिल


सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था. कुछ दिन आवाजाही बन्द किया गया. कुछ दिन बाद ही फिर से ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. हमारी मांग है सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किसी भी प्रकार का बड़ा ओवरलोड वाहन डाबला रोड से ना गुजरे जिसको लेकर हमने चार पांच बार प्रसाशन को अवगत करवाया है. अगर प्रसाशन ने इस बार उचित कार्रवाई नहीं की तो हम सभी उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करंगे. 


 



जिसको लेकर प्रसाशन ने 7 दिन का समय मांगा है. इधर SDM सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शहर के बीचों बीच डाबला रोड से बिल्कुल बड़े वाहन निकलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. जिसकी जानकारी हमे पहले से भी है. लेकिन ओवरलोड वाहन की नो एंट्री जिला कलेक्टर ही कर सकते हैं, जिसको लेकर ज्ञापन कलेक्टर साहब के पास भिजवा कर उन्हें अवगत करवा दिया गया है, जल्द ही मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.


Reporter- Amit Yadav