Rajasthan Politics: इंग्लिश पर सियासी तक ``रार``, राठौड़ बोले- कांग्रेस ने बच्चों का जीवन बर्बाद...
Rajasthan Politics News: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर तेज है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.
Rajasthan News: प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर एक बार फिर सियासी तकरार शुरू हो गई है. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा के आरोपों पर पलटवार किया. राठौड़ ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस का बच्चों का जीवन बर्बाद करने का षड्यंत्र था.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दूर दराज क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सवालों पर पलटवार किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई ऐसे अप्रासंगिक फैसले किए जो व्यवस्थित नहीं है. वाह वाही लेने के चक्कर में आनन फानन में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल दिए न तो इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया, न कोई लेक्चरर्स या अपॉइंटमेंट तथा अन्य सुविधाएं. जहां इंग्लिश मीडिया खोले, वहां हिंदी मीडियम बंद कर दिए। इंग्लिश मीडिया छठी से शुरू किए गए, ऐसे में पांचवीं तक के बच्चे कहां पढेंगे, यह विचार नहीं किया गया जो पूर्णतया अव्यवहारिक है. स्कूल खोलने से पहले गंभीरता से चिंतन मनन नहीं कर बिना सोचे समझे निर्णय लिया. हमारे विद्यालयों में शुरू से ही इंग्लिश पढ़ाई जाती है.
पूरी स्कूल कर दो इंग्लिश मीडियम, लेकिन शुरुआत से नहीं किया. बच्चे का आधार तैयार हो रहा है, वहां इंग्लिश पढ़ा रहे हैं, तो ठीक बात. शुरुआत से इंग्लिश नहीं पढ़ी तो बच्चा हतोत्साहित हो जाता है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि बच्चों का जीवन बर्बाद करने का षड्यंत्र था, यह है बिना सोचे समझे निर्णय किया गया.
मंत्रियों की समिति पर लेकर डोटासरा के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि समीक्षा में यह ग्राउंड तैयार किया जाएगा कि बच्चे को पहली क्लास से ही इंग्लिश मीडियम पढ़ाई के लिए तैयार किया जाए तो वह स्कूल चलेगा. एकाएक छठी में भेजेगा तो उसे ज्ञान ही नहीं होगा. कमेटी विचार करेगी, व्यावहारिक पक्ष पर विचार किया जाएगा, सब अपना सुझाव भी कमेटी के सामने देंगे. आधार तैयार किया जाएगा आधार से ही बच्चा आगे बढ़ेगा तभी सफलता मिलेगी. लेक्चरार भी लगाएंगे, किस प्रकार की व्यवस्थाएं करनी चाहिए. व्यवस्थित रूप से करेंगे नई नौकरियां अवसर देंगे. समिति रिपोर्ट के माध्यम से जो सामने आएगा उसे लागू किया जाएगा.
मदन राठौड़ ने कहा कि कोई बच्चा हिंदी पढ़ना चाहता है तो कहां जाएगा, कांग्रेस अपने अव्यवहारिक निर्णय को क्यों जायज ठहरा रही है. कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने जो अव्यवहारिक निर्णय लिए हैं उन्हें समीक्षा कर समिति ठीक करेगी.
ये भी पढ़ें- हेलो! तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं... प्रेमिका के पति को कॉल कर घर आया प्रेमी, फिर..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!