Rajasthan Politics: मदन राठौड़ ने पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर कसा तंज, बोले- अपराध मत करिए, कोई कार्रवाई नहीं होगी
Jaipur News: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव है. ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस समय तो सभी पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं, इसी बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी बड़ा बयान दिया है.
Rajasthan News: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे है. भीनमाल समेत अन्य जगहों से आए कांग्रेसी नेता और कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज और भाजपा संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर कई अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे है. ये केवल उपचुनाव के लिए नहीं है, क्योंकि कई ऐसी जगहों से नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे है, जहां उपचुनाव नहीं है. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामकाज और भाजपा संगठन के काम के चलते सभी सीटों पर भाजपा के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. हम इन सात सीटों पर उपचुनाव में से एक भी सीट कांग्रेस को नहीं देंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर किया पलटवार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाजपा को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि वे चुनाव से पहले भ्रम फैलाने के लिए ऐसी उल्टी सीधी बातें कर रहे है. वे भाजपा को पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली पार्टी बता रहे है, लेकिन असल में भाजपा ने पूंजीपतियों के लिए नहीं बल्कि आम आदमी के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में साढ़े 4 करोड़ गरीबों को मकान दिए, शौचालय बनवाए और राशन सामग्री दी. उन्हें सोचना चाहिए कि क्या ये सब चीजें पूंजीपतियों के लिए थी या वंचित वर्ग के लिए. वहीं, ओपीएस को लेकर भी राठौड़ ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के लिए निर्णय सरकारी स्तर पर होना है. क्योंकि सरकार को अपना बजट और व्यवस्था देखकर आगे निर्णय करने होते है. ऐसे में ओपीएस के लिए भी निर्णय सरकार अपने स्तर पर करेगी. केवल कागजों में कर्मचारियों को सब कुछ मिल जाए और जेब में नहीं पहुंचे तो कोई मतलब नहीं. हमारी मंशा है कि कर्मचारी को केवल कागजों में नहीं बल्कि असल में उसकी जेब में उसका पैसा पहुंचना चाहिए.
स्टार प्रचारको की सूची पर बोले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के चुनावी प्रचार में उतरने का कार्यकर्ता इंतजार कर रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनाव प्रचार में शामिल होने के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. वे केवल राजस्थान उपचुनाव में नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव या उपचुनाव में भी शामिल होंगी. इसके लिए उनकी ओर से कार्यक्रम तय किए जा रहे है. हमारी कई मुद्दों पर बात होती रहती है.
19 नवंबर को जयपुर आएगा सिंगापुर से 20 सदस्य डेलिगेशन
विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा को लेकर अब अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने अध्ययन शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में सिंगापुर का एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल 19 नवंबर को जयपुर आएंगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त है. कई राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल अब दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्ययन कर रहे है. इसी सिलसिले में 19 नवंबर को सिंगापुर का एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगा. यह राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल कई राज्यों में जाकर वहां भी अध्ययन कर चुका है. अब जयपुर आकर यहां के भाजपा संगठन और सत्ता को लेकर जानकारी लेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में करीब 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जो भाजपा सत्ता और संगठन के बीच तालमेल और कामकाज के बारे में जानकारी हासिल करेगा कि आखिर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कैसे काम करती है. यह दल जयपुर आकर कला ,संस्कृति और पार्टी की रीति नीति को समझेगा. प्रदेश कार्यालय में संगठन के बारे में चर्चा होगी तो वहीं सत्ता के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करेगा.
कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
प्रदेश के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर एसीबी का शिकंजा कसने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेसी नेताओं ने इसे बदले की भावना और राजनीतिक द्वेषता के चलते कार्रवाई करार दिया है. कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर हमने नहीं बल्कि कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए है. जिन लोगों ने पद पर रहते हुए गलत काम किए अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हम किसी को भी परेशान नहीं कर रहे है. क्योंकि सोनिया गांधी जमानत पर है, राहुल गांधी जमानत पर है और इस फेहरिस्त में सोनिया गांधी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल है. इन लोगों ने कुछ तो गलत काम किया होगा, जिससे इन लोगों पर आरोप लगे और कार्रवाई हुई है. हमारे नेताओं पर कोई आरोप नहीं है. मैं विपक्ष को कहना चाहूंगा कि आप अपराध मत करिए, कोई कार्रवाई नहीं होगी. क्योंकि देश में कानून व्यवस्था का राज है ।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड, 14 डिग्री के पास पहुंचा पारा, जानें मौसम का ताजा हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!