Jaipur News:आमेर थाना क्षेत्र के कूकस स्थित शिवविलास होटल की लॉन्ड्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला.शिव विलास होटल मैनेजर महेश शर्मा ने आग की घटना को कवरेज कर रहे पत्रकारों से अभद्रता की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से मोबाइल छीनकर विडियो-फोटो डिलिट किए तो पत्रकारों द्वारा रोकने पर धक्का मुक्की कर मारपीट की.इस घटना पर आज जयपुर ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा होटल मैनेजर महेश शर्मा के खिलाफ आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया.पत्रकार संगठन ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.यदि समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे प्रदेश में पत्रकारों संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.


ये था मामला
राजधानी जयपुर के दिल्ली रोड कूकस स्थित शिव विलास होटल के लॉन्ड्री में कल रात को आगजनी की घटना हुई थी.लॉन्ड्री में 12 कर्मचारियों फंसे होने पर होटल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.सूचना पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने लॉन्ड्री से 12 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला जिनमें एक कर्मचारी आग के धुएं में दम घुटने से बहोशी हालात में हो गया था.


जिसे अस्पताल नहीं ले जाकर होटल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार होटल में किया.वहीं 4 फायर बिग्रेड ने 4 फेरे कर आग पर काबू पाया.आगजनी घटना की जानकारी जुटाने जयपुर ग्रामीण के पत्रकार भी मौके पर पहुंचे.


इस दौरान जयपुर ग्रामीण पत्रकार प्रवीण शर्मा और जीतू चौहान भी आगजनी घटना को कवरेज करने लगे तो होटल स्टाफ,गार्ड और मैनेजर महेश शर्मा ने मोबाइल छीनकर घटना का विडियो-फोटो डिलिट कर दिया.


 तो इसे रोकने की कोशिश की तो होटल मैनेजर महेश शर्मा ने पत्रकारों से धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगा.उसी दौरान मोके पर पुलिस ने बीच बचाव किया.पत्रकारों ने मामला दर्ज करने के बाद बताया कि शिव विलास होटल की अनियमितताएं छीपाने और लापरवाही मीडिया द्वारा उजागर नहीं हो.


होटल मैनेजर महेश शर्मा ने पत्रकार प्रवीण शर्मा और जीतू चौहान के साथ अभद्रता की.


होटल में देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक ठहरते
दिल्ली रोड स्थित शिव विलास होटल में देशी ही नहीं विदेशी भी पर्यटक ठहरते है.सूत्रों ने बताया कि होटल में सुरक्षा की दृष्टि से फायर सिस्टम काम नहीं करना,बेसमेंट में लॉन्ड्री में फायर सिस्टम नहीं होने से आग विकराल हुई.विकराल आग होटल में फेल जाती तो इस आगजनी में होटल में ठहरे पर्यटक भी चपेट में आ सकते थे.


होटल में इतनी बडी लापरवाही से ठहरे देशी-विदेशी पर्यटकों की जान का कौन जिम्मेदार होता.होटल शिव विलास में आगजनी घटना की लापरवाही पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या फिर होटल में इसी तरह से लापरवाही बरती जाएगी.


यह भी पढे़ें:बिगड़ती यातायात व्यवस्था के खिलाफ व्यापारियों में रोष,दुकानें बंद कर प्रशासन...