Jaipur: जयपुर के कोटपूतली में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं,दो दिन पहले मंदिर से आ रही बुजर्ग महिला के गले से दो बाइक सवार आसानी से 3 तोला सोने की चैन तोड़कर ले भागे. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बुजर्ग महिला मंदिर से अपने पोते के साथ घर आ रही थी. तभी दो बाईक सवार मौका देख महिला के गले से चैन तोड़ कर आसानी से फरार हो गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यवस्था ठीक नही की गई


घटना करीब शाम 7 बजे के आसपास की है. रास्ते में रोशनी की व्यवस्था भी ठीक नही थी जिस कारण बदमाशो को वारदात को अंजाम देने में आसानी रही. बिजली के पोल पर लॉइट जरूर लगी है. लेकिन काफी दिनों से खराब होने के कारण जलती नही है. जिसको लेकर कॉलोनीवासियों ने नगरपरिषद में भी कई बार कहा लेकिन व्यवस्था ठीक नही की गई. साथ ही कॉलोनीवासियों का कहना है.


ठोस कदम नही उठाए


असामाजिक तत्वों को लेकर भी पुलिस को भी कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये साथ ही गस्त की व्यस्था तक भी नही की.इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौका मुवायना कर मामले की जांच में जुट गई हैं.


रिपोर्टर- अमित यादव


भी पढ़ें- REET Mains Result 2023: रीट मेंस के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, मई नहीं जून में आएगा रिजल्ट!