Jaipur News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम की 192 वीं बोर्ड बैठक आज पर्यटन भवन में आयोजित हुई. आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड की अध्यक्ष में बैठक आयोजित हुई. बैठक में पर्यटन,आरटीडीसी, रोडवेज,वन विभाग,रेलवे समेत अन्य विभाग के अधिकारी बोर्ड बैठक में शामिल हुए.,धर्मेंद्र राठौड की अध्यक्षता में नीतिगत निर्णय लिए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 साल बाद निगम में पदोन्नति का फैसला लागू 


बोर्ड में बैठक में 30 सालों के बाद निगम के विभिन्न पदों में पदोन्नति,अनुकम्पात्मक नियुक्ति के फैसले लागू किया गया.मुख्यमंत्री बजट 2023—24 की घोषणा की पालना में आरटीडीसी कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई. इसके बाद आरटीडीसी के कार्मिकों ने धर्मेंद्र राठौड का धन्यवाद जताते हुए खुशी जताई. इससे पहले कार्मिकों की सेवा को ध्यान में रखते हुए 7 वां वेतन आयोग  और आरजीएचएस का लाभ दिया जा रहा है. बजट घोषणा में 6 स्थानों पर ईको-एडवेंचर के रूप में विकास की घोषणा की है. इससे प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में वाटर बेस्ड सुविधाओं का नया अध्याय जुडेगा.


ईआरसीपी पर कुछ नहीं बोलते PM- राठौड 


आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में आते है लेकिन ईआरसीपी पर कुछ नहीं बोलते,राज्य सरकार ईआरसीपी के लिए कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है कि इसको राष्ट्रीय परियोजना लागू करे.ताकि जो जिले पानी की समस्या से जूझ रहे उनको पर्याप्त पानी मिल सके. इसके साथ ही राठौड ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि केंद्रीय कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे.


प्रदेश में ईडी की कार्रवाई पर बोलते हुए राठौड ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है वहां वहा केंद्र सरकार की ओर से ईडी,इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे मारी कर दबाव बना रही है. जहां चुनाव होते वहां ईडी जाती,भाजपा नेताओं के क्यों नहीं जाती.लेकिन इनका प्रदेश के लोगों पर कोई असर नहीं पडेगा.,क्योकि मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं से प्रदेशवासियों को राहत,बचत और बढत मिल रही है.


यह भी पढ़ें...


गुलाबी साड़ी में ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचाने पहुंचीं सोनाली सहगल, देखिए उनकी ये ग्रैंड एंट्री


बारां में अर्द्धनग्न अवस्था में मिला लापता नाबालिग का शव, हैवानियत के बाद हत्या की आशंका