Jaipur: जयपुर शहर के परकोटे की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए जलदय विभाग पुरानी पाइपलाइन बदलेगा.जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की सकारात्मक पहल के मद्देनजर जलदाय विभाग ने चारदीवारी और आसपास के क्षेत्रों में पुरानी लाइनें बदलकर नई लाइनें डालने की तैयारी में जुट गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के पुराने शहर यानि परकोटे में अब पानी की पाइपलाइने सालों बाद बदलेंगी, क्योंकि पुरानी हो चुकी इन लाइनों में प्रदूषित पानी से लोग परेशान हैं. शहरी जल योजनाओं का संवर्धन कर सप्लाई सुचारू बनाने के लिए 239 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र की चौकड़ी गंगापोल, चौकड़ी घाटघेट, चौकड़ी विश्वेश्वरजी, चौकड़ी रामचन्द्र, पुरानी बस्ती, तोपखाना हजूरी, तोपखाना देश, अमृतपुरी, मंडी खटीकान, लक्ष्मीनारायपुरी, कंवर नगर में पुरानी पाइप लाइन बदली जाएगी और आवश्यकतानुसार नई पाइप लाइन डाली जाएगी.


महेश जोशी,जलदाय मंत्री कहते हैं कि इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्रदूषित पानी से निजात मिलेगा. पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी. बीसलपुर परियोजना के लाभ से वंचित आमेर की ढाणियां, देवीखोल, चौमारिया, कनक घाटी, घाट के बालाजी, नाहरसिंह कॉलोनी, जग्गा की बावड़ी, मीणा बस्ती एवं पुराना घाट क्षेत्रों को बीसलपुर से जोड़ने के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा.


इससे करीब 10 हजार की आबादी लाभांवित होगी. इसके अलावा ब्रह्मपुरी क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, बनीपार्क, मोहन नगर एवं कंवर नगर में पुरानी पाइप लाइनें बदलने, उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन बदलने जैसे कार्य होंगे.


इसके अलावा करीब 20 हजार आबादी को बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी जल प्रदाय योजना के पुनर्गठन पर 8.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें सब्जी मंडी परिसर के पास 1750 केएल क्षमता का उच्च जलाशय,700 केएल क्षमता का स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस तथा पाइप लाइन डालने के कार्य होंगे. साथ ही, जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बसी कच्ची बस्तियों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी.जलदाय मंत्री महेश जोशी के इस कदम से परकोटे में स्वच्छ पानी मिल पाएगा.


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Vs Satish Poonia: आखिर क्यों राहुल गांधी नहीं दे रहे सतीश पूनिया के सवालों का जवाब? ये है असली वजह, फिर भी दाग रहे सवाल