Jaipur: अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत कल, वकीलों के इनकार के बाद हाइकोर्ट में स्थगित
प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार अधीनस्थ अदालतों में आपसी रजामंदी से मुकदमों के निस्तारण के लिए कुल 568 बेंच का गठन किया गया है.
Jaipur: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत में अब तक पांच लाख सत्तर हजार से अधिक मुकदमों को सूचीबद्ध किया जा चुका है. वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से लोक अदालत में शामिल होने से इनकार करने के बाद प्राधिकरण ने हाईकोर्ट में लगने वाली लोक अदालत को स्थगित कर दिया है.
प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार अधीनस्थ अदालतों में आपसी रजामंदी से मुकदमों के निस्तारण के लिए कुल 568 बेंच का गठन किया गया है. इनमें 2 लाख 28 से अधिक प्री-लिटिगेशन और तीन लाख 35 हजार से अधिक लंबित मुकदमों को सूचीबद्ध किया जा चुका है. वहीं पहली बार पक्षकार घर बैठे डिजिटल तरीके से लोक अदालत में आवेदन कर सकेंगे.
वकील लगा चुके हैं बजट के दुरुपयोग का आरोप
लोक अदालत के आयोजन को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कुछ दिनों पहले की अपना विरोध दर्ज करा चुका है. एसोसिएशन की ओर से गत 29 जुलाई को प्राधिकरण को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्राधिकरण लोक अदालत की आड़ में बजट राशि का दुरुपयोग कर रहा है. जबकि इस राशि से कई नए न्यायालयों की स्थापना कर मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सकता है.
Reporter-Mahesh Pareek
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
अन्य खबरें पढ़ें-
आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद
Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा