Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298873

Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा

काढ़ा तैयार कर बीमार गायों को एक-एक लीटर काढ़ा पिलाया गया. काढ़े के साथ ही बीमार गोवंश को फिटकरी के पानी से नहलाया गया.

Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा

Luni: पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत धींगाणा में गो माता में फैली लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. सरपंच बीरबल राम बिश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोवंश में लंपी स्किन के लक्षण दिखते ही सभी गो भक्तों ने मिलकर आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया. कालीमिर्च, हल्दी, अजवाइन, गिलोय, तुलसी, सौंफ, देसी घी, देशी शक्कर, गुड मिलाकर आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया.

वहीं काढ़ा तैयार कर बीमार गायों को एक-एक लीटर काढ़ा पिलाया गया. काढ़े के साथ ही बीमार गोवंश को फिटकरी के पानी से नहलाया गया. गो माता की सेवा में सहयोगी वार्ड पंच श्यामलाल बेरा, राजू राम साहू, सोहन लाल पंवार, श्रवणराम साहू, पुखराज दर्जी, जवरीलाल देवासी, मोहन राम जाट, लूणाराम बेरा, भजन लाल साहू, राजूराम सुथार, पुखराज सारण, गंगाराम देवासी आदि गो भक्तों ने सहयोग किया.

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

Trending news