Jaipur News: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय राजस्थान विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रदर्शनिया, सेमिनार, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन और कई अन्य सत्रों का आयोजन स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए किए जाएंगे. इस महोत्सव की शुरुआत 26 फरवरी (सोमवार) से होगी और समापन 28 फरवरी (बुधवार) को होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडीजीनियस टेक्नोलॉजीज फॉर विकसित भारत
बता दें कि राजस्थान विज्ञान महोत्सव हर साल सर सीवी रमन की याद में मनाया जाता है. इस बार के महोत्सव की थीम इंडीजीनियस टेक्नोलॉजीज फॉर विकसित भारत रखी गई है. इसमें बड़ी संख्या में नेशनल यूनिवर्सिटीज के विद्यार्थी भा लेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाएंगी. राजस्थान विज्ञान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आयोजकों, साक्षारताओं और साझेदारों के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करना है. डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा मूल मंत्र है कि विज्ञान के माध्यम से समाज को अधिक समृद्ध और प्रगतिशील बनाया जा सकता है. इस सम्मेलन में हम सभी मिलकर इस महत्वपूर्ण संदेश को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगें. 



पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर


नवनियुक्त जयपुर RTO प्रथम राजेश चौहान ने शनिवार को पदभार संभाल लिया. राजेश चौहान शनिवार को झालाना RTO कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला. इस मौके पर एडिशनल RTO प्रकाश टिहलियानी और DTO रमेश पांडे ने बुके भेंट कर चौहान का स्वागत किया. इसके बाद चौहान ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से उनका परिचय लिया. बता दें कि चौहान 1999 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. सोमवार को झालाना और जगतपुरा कार्यालयों के साथ ही दूदू जिला परिवहन कार्यालयों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. 


ये भी पढ़ें- नगर निगम की नई पहल, कलाकारों की कूंची से बिखरे रंग, दिया स्वच्छता का संदेश