NSUI-सेवादल के बाद Rajasthan Youth Congress ने जारी की Helpline, तुरंत मिलेगी मदद
एनएसयूआई (NSUI) और सेवादल के बाद युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने भी प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया है और अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
Jaipur: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के तेजी से फैलने के बाद सरकार के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस (Congress) और उसके अग्रिम संगठन भी लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan को कोरोना संकट से उबारेगा PCC का 'कोविड कंट्रोल रूम', करनी होगी बस एक कॉल
एनएसयूआई (NSUI) और सेवादल के बाद युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने भी प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया है और अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम शुरू करने के पहले दिन जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से शिकायतें पहुंची हैं, जिसका संबंधित अधिकारियों और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा निस्तारण किया जा रहा है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा कर रहे मॉनिटरिंग
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghoghra) आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर स्वयं कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस हेल्पलाइन नम्बर 7357472021 है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा ने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस कंट्रोल रूम को कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं, जिसका निस्तारण किया जा रहा है. वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, खाद्य पदार्थ और दवाइयों से जुड़े कॉल ज्यादा आ रहे हैं, जिसका युवा कांग्रेस की ओर से निस्तारण करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Corona संकट में है Rajasthan, BJP नेता Gulabchand Kataria ने दिया दिल को छूने वाला बयान
और क्या बोले गणेश घोघरा
उन्होंने उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की ओर से भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिससे कि संबंधित जिले के व्यक्ति को वहीं पर उसकी मदद हो सके. प्रदेश युवा कांग्रेस के कंट्रोल रूम में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, उपाध्यक्ष राकेश मीणा और सत्यवीर अलोरिया सहित अन्य कई पदाधिकारी भी तैनात है, जो समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.