Jaipur News: फ्रांस में राजस्थानी धोद बैंड की दिखेगी धूम, जाकिर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार रहेंगे मौजूद
Jaipur News: राजस्थान के धोद ग्रुप को भारतीय दूतावास पेरिस का सबसे बड़ा फेस्टिवल ‘नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’में परफॅार्मेंस करने का मौका मिला है. जिसको लेकर के संगीत जगत में खुशी का माहौल है. इसमें देश के नामचीन हस्तियां शामिल हो रहा है.
Jaipur News: भारतीय दूतावास पेरिस ( Indian Embassy Paris ) का सबसे बड़ा फेस्टिवल ‘नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में एक बार फिर से राजस्थानी धोद बैंड (Rajasthani Dhod band ) के कलाकारों की धूम देखने को मिलेगी. 7 से 12 अप्रैल तक पेरिस के लासियन म्यूजिकल कॉन्सर्ट हॉल में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में विश्व विख्यात रहीस भारती और उनके धोद ग्रुप की परफॉर्मेंस खास रहेगी. ‘विभिन्नता में एकता’ के मैसेज के साथ आयोजित होने वाले इस 6 दिवसीय फेस्टिवल में भारत से विशेषतौर पर करीब 100 दिग्गज कलाकारों को इनवाइट किया गया है, जिसमें राजस्थान से एक मात्र धोद ग्रुप है.
ये मशहूर हस्तियां होंगे शामिल
ग्रुप के फाउंडर रहीस भारती ने बताया, हमारे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है, जहां हिन्दुस्तान से जाकिर हुसैन ( Ustad Zakir Hussain ), शंकर महादेवन ( Shankar Mahadevan ) जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच राजस्थानी धोद ग्रुप को मौका दिया गया है. ये हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है, जिसमें हम राजस्थान ही नहीं पूरे देश को रिप्रजेंट करेंगे. फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी पर परफॉर्मेंस के लिए धोद ग्रुप को खास इनवाइट किया गया है. इसमें विशेषतौर पर शक्ति फ्यूजन बैंड के कलाकार उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन, वी. सेल्वागणेश, उस्ताद अमजद अली खान साहब, साबिर खान सहित कई कलाकार इस फेस्टिवल में प्रस्तुति देते नजर आएंगे.
धोद भारत का पहला ऐसा ग्रुप है जिसे फ्रांस के रॉक स्टार अपने देश में प्रजेंट करेंगे
नमस्ते फ्रांस से पहले धोद ग्रुप 30 मार्च को फ्रांस के रॉक पॉप स्टार मैथ्यू सेदिग के साथ स्टेज शेयर करेगा, इसके लिए मैथ्यू ने खासतौर पर रहीस भारती को अपने ग्रुप के साथ आमंत्रित किया है. इसमें 30 हजार से ज्यादा ऑडियंस शामिल होगी. धोद भारत का पहला ऐसा ग्रुप है जिसे फ्रांस के रॉक स्टार अपने देश में प्रजेंट करेंगे. इससे फ्रांस ऑडियंस राजस्थानी संस्कृति से रूबरू ही नहीं, उन्हें भारत आने के लिए प्रेरित भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य
यह भी पढ़ें- Jaipur Khadi fashion show: राजस्थान के खादी पहनावे को देंगे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप-ब्रजेश चांदोलिया