Jaipur News: राजस्थान के खादी के परंपरागत पहनावे को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में प्रस्तुत करने की कड़ी में बोर्ड द्वारा खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के साथ मिस्टर वर्ल्ड फेम सुपर मॉडल व एक्टर राजीव सिंह ने बतौर शो स्टॉपर मंच साझा किया.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से खादी को आमजन के बीच लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जवाहर कला केन्द्र के मध्यवर्ती मुक्ताकाश मंच पर खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. राजस्थान की परंपरागत खादी में किए गए नवाचारों को मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर शोकेस किया. तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों में तैयार की जाने वाली खादी की विशेषताओं को फैशन शो के माध्यम से उपस्थितजनों के समक्ष प्रदर्शित किया.
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव ब्रजेश कुमार चांदोलिया ने बताया कि राजस्थान के खादी के परंपरागत पहनावे को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में प्रस्तुत करने की कड़ी में बोर्ड द्वारा इस फैशन शो का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के खादी परिधानों की विशेषताओं को प्रदर्शित किया गया.
40 मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक
दो सीक्वेंस में हुए इस फैशन शो में राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कंसल्टेंट एंड फैसिलिटेटर, विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के डिजाइन किए गए कैजुअल, ऑफिस वियर, पार्टी वियर ड्रेसेज पहनकर 40 से अधिक मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक की एवं जैसलमेर की पटटू, मेरिनो वूलन खादी, जैविक खादी पॉली वस्त्र आदि फैब्रिक्स से बनाए गए डिजाइनर परिधान शोकेस किए.
युवाओं के लिए किया गया स्पेशल डिजाइन
राज्य में खादी के कतिनों एवं कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनसे तैयार करवाए गए दैनिक जीवन में पहने जाने वाले परिधान पहनकर जब मॉडल्स ने रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी और म्यूजिक बीट्स के बीच रैम्प पर कैटवॉक की, तो खादी में किए गए नवाचारों की झलक नजर आई. खादी के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए उनकी रुचि के अनुरूप डिजाइन की गई पोशाकें इस खादी फैशन शो में विशेष रहीं.
एक्टर राजीव सिंह भी रहे मौजूज
फैशन शो की विमंस सीक्वेंस की ओपनिंग सोशल उद्यमी अपरा कुच्छल ने की. वहीं इस सीक्वेंस में शिक्षाविद् जयश्री पेरिवाल ने बतौर शो स्टॉपर रैंपवॉक की. स्पेशल पर्सनेलिटीज सीक्वेंस के शो ओपनर बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय रहे, वहीं डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के साथ मिस्टर वर्ल्ड फेम सुपर मॉडल व एक्टर राजीव सिंह ने बतौर शो स्टॉपर मंच साझा किया.
ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कंसल्टेंट एंड फैसिलिटेटर विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के नेतृत्व में हुए इस फैशन शो के दौरान राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग निगम जयपुर के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस दौरान जवाहर कला केन्द्र की संदर्भ दीर्घा में खादी के विभिन्न उत्पाद और खादी वस्त्र भी डिस्प्ले किए गए.