Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632101

Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य

Jaisalmer Mining: दुनिया के नक्षें पर जैसलमेर सीमेंट हब के रुप में विकसित होने जा रहा है. डीएमजी संदेश नायक के आदेश, एक्सप्लोरेशन से ऑक्शन तक का एग्रेसिव प्लान बनाने पर दिया जोर.

Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य
Jaisalmer Mining: राज्य में योजनावद्ध खनिज एक्सप्लोरेशन और खनिज ब्लॉकों की नीलामी के फलस्वरूप देश दुनिया के नक्षें पर जैसलमेर सीमेंट हब के रुप में विकसित होने जा रहा है. वहीं प्रदेश में यूरेनियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स, लाईम स्टोन, लिग्नाइट, आयरन ओर, कॉपर, जिंक, गारनेट आदि के नित नए भण्डार खोजे जा रहे हैं. वर्ष 2023-24 में खनिज लाईम स्टोन, फेरस मेटल, डेकोरेटिव स्टोन, औद्योगिक खनिज एवं अन्य खनिजों की खोज हेतु 31 विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से कार्य किया जायेगा.
 
 स्टेट जियोलोजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को सचिवालय में स्टेट जियोलोजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की 57 वीं बैठक में कहा कि सेमी प्रेसियस स्टोन के भण्डारों के कार्य को भी गति दी जानी है. उन्होंने एक्सप्लोरेशन और मेजर व माइनर ब्लॉक्स तैयार करने के कार्य में जियोलोजी विंग के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से आज खनिज खोज में राजस्थान देश का अग्रणी प्रदेश बन गया है. 
 
उड़ीसा मॉडल का होगा अध्ययन
अब हमारा ध्येय उड़ीसा की बेस्ट प्रेक्टिसेज का अध्ययन कराकर राज्य के लिए व्यावहारिक प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. ताकि माइनिंग क्षेत्र में राजस्व अर्जन में भी देश का अग्रणी प्रदेश बन सके. उन्होंने विभा ग द्वारा राजस्व अर्जन में भी साल दर साल प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि मेजर और माइनर ब्लॉकों की अधिक से अधिक नीलामी से वैध खनन को बढ़ावा मिला है. तो राजस्व और रोजगार में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य की जियोलोजी विंग को तकनीक और आवश्यकताओं के अनुसार और अधिक साधन संपन्न बनाया जाएगा. ताकि कार्य को गति मिल सके.
 
राज्य के आर्थिक व औद्योगिक विकास के साथ ही कृषि क्षेत्र में खनिज क्षेत्र द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. रॉक फास्फेट के विपुल भण्डारों के साथ ही जिप्सम आदि से मिनरल फर्टिलाइजर तैयार हो रहे हैं. वहीं अब पोटाश के खोज कार्य को और अधिक गति दी गई है. ताकि योजनावद्ध तरीके से पोटाश का खनन शुरु कर विदेशों से आयात पर निर्भरता कम की जा सके.
 
डीएमजी संदेश नायक ने इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं, शोधकर्ताओं और अधिकारियों से एक्सप्लोरेशन से ऑक्शन तक का एग्रेसिव प्लान बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य कि माइंस व जियोलोजी विभाग के साथ केन्द्र सरकार की अन्य संस्थाओं को समन्वित प्रयास करते हुए कार्यों को और अधिक गति देनी है.
 
GSI ने दी राज्य सरकार को रिपोर्टस
जीएसआई से अनिंध्य भट्टाचार्य एवं अमित ने बताया कि राजस्थान में जीएसआई द्वारा एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम संचालित करते हुए रिपोर्टस राज्य सरकार को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहा है. जीएसआई द्वारा भी जियोफिजिकल, जियोकेमिकल, ग्राउण्ड जियोफिजिकल और एरो जियोफिजिकल कार्य हो रहा है. प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं और खोज कार्य जारी है.
 
स्टेट जियोलोजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड के कोआर्डिनेटर व एडीजी एनपी सिंह ने बताया कि आरएसएमईटी के सहयोग से प्रदेश में एक्सप्लोरेशन कार्य को और अधिक गति दी जा रही है.

Trending news